
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। जय शाह ने कहा कि आज उनकी द्वारा उठाए गए कठोर कदम वजह से ये दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के चलते इस साल ही शुरुआत में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था।
बुची बाबू टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसमें ईशान ने झारखंड की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक लगाया है। वहीं अय्यर दलीप ट्रॉफी का हिस्सा हैं जो पांच सितंबर से शुरू होने वाली है। इसी बीच जय शाह ने कहा है कि बीसीसीआई की कठोर कार्रवाई के परिणामस्वरूप दोनों खिलाड़ियों ने यह फैसला लिया है।
उन्होंने कहा, 'अगर आप दलीप ट्रॉफी टीम को देखो तो रोहित और विराट के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। मेरे द्वारा उठाए गए कठोर कदमों के कारण ही श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं।'
बीसीसीआई सचिव ने कहा, 'हम थोड़े सख्त रहे हैं। जब रवींद्र जडेजा चोटिल थे तो मैंने ही उन्हें फोन किया था और घरेलू मैच खेलने को कहा था। अब यह तय है कि जो भी चोटिल होकर बाहर जाएगा, वह घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद ही भारतीय टीम में आ सकता है।'
कार्यभार प्रबंधन के तहत विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम करने की अनुमति दी गई है। भारत अब एक महीने बाद अपना अगला मैच खेलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
Updated on:
17 Aug 2024 02:21 pm
Published on:
17 Aug 2024 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
