18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटला और मोटेरा के बाद अब बदला जाएगा राजकोट स्टेडियम का नाम, जानें किसके नाम पर होगा

Rajkot Stadium New Name: दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला और अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम के बाद अब राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम का नाम भी बदलने वाला है। भारत बनाम इंग्‍लैंड तीसरे टेस्‍ट से एक दिन पहले 14 फरवरी को बीसीसीआई सचिव जय शाह नए नाम का अनावरण करेंगे।

2 min read
Google source verification
rajkot_stadium_new_name.jpg

Rajkot Stadium New Name: दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला और अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम के बाद अब राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम का नाम भी बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच जारी पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के तहत राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट से पहले नए नाम का अनावरण किया जाएगा। इस टेस्‍ट से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह नए नाम का अनावरण करेंगे।


भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले 14 फरवरी को राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम का नाम पूर्व फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ खिलाड़ी भी शामिल होने की उम्‍मीद है।

बीसीसीआई के वरिष्‍ठ अधिकारियों को निमंत्रण भेजा गया

दरअसल, न्‍यूज18 के अनुसार, सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन सचिव हिमांशु शाह ने बताया है कि स्‍टेडियम के नए नाम का अनावरण जय शाह करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीसीसीआई के वरिष्‍ठ अधिकारियों को निमंत्रण भेजा गया है। उन्‍होंने कहा कि अगले कुछ दिन में आमंत्रित सभी गणमान्य व्यक्तियों और पदाधिकारियों की पुष्टि होगी। हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अनिल कुंबले ने आज ही के दिन बने थे पाकिस्तान की टीम का काल, देखें 44 सेकंड का वीडियो

जानें कौन हैं निरंजन शाह

प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निरंजन शाह की बात करें तो उन्‍होंने 1965-66 और 1975-76 के बीच सौराष्ट्र के लिए 12 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले थे। निरंजन शाह करीब 40 साल तक सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे। इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, एक झटके में इस पायदान पर पहुंचा भारत