क्रिकेट

टीम इंडिया में नहीं मिली जयदेव उनादकट को जगह, सोशल मीडिया पर लिखा-मैंने क्या गलत किया…

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को जगह नहीं मिली। यहां तक की उनादकट को ब्रिटिश दौरे के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं चुना गया।

नई दिल्लीJun 13, 2021 / 06:35 pm

Mahendra Yadav

हाल ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इस टीम में भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को जगह नहीं मिली। यहां तक की उनादकट को ब्रिटिश दौरे के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं चुना गया। हालांकि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की लगातार अनदेखी के बावजूद जयदेव उनादकट निराश नहीं है। उन्होंने कहा कि वह हार नहीं मानेंगे और उस खेल को खेलते रहेंगे, जिसने उन्हें इतना कुछ दिया है। श्रीलंका में होने वाली सीमित ओवरों की श्रंखला के लिए टीम में जगह न मिलने के बाद जयदेव उनादकट ने एक नोट लिखा। इस नोट में गेंदबाज ने अपनी भावनाएं व्यक्त की।
कई वर्षों में हासिल किया अनुभव
जयदेव उनादकट ने 2019—2020 के रणजी सीजन में 67 विकेट लेकर सौराष्ट्र को पहला खिताब दिलाया था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले उनादकट ने श्रीलंका दौरे पर नजरअंदाज किए जाने के बाद उनादकट ने ट्विटर पर लिखा, ‘जब मैं बच्चा था तो मैं इस खेल के दिग्गजों को पूरे मनोयोग से खेलते हुए देखकर प्रेरित हुआ और मुझे अपना जुनून मिला, बाद के वर्षों में मैंने स्वयं यह अनुभव हासिल किया।’ साथ ही उन्होंने लिखा कि वर्ष 2010 में भारत की तरफ से डेब्यू करने के बाद एक गेंदबाज के रूप में परिपक्व हुए।
यह भी पढ़ें— क्रिकेट के कौन से नियम में लिखा है कि 30 की उम्र के बाद टीम में चयन नहीं हो सकता: शेल्डन जैक्सन

https://twitter.com/JUnadkat/status/1403769637817311233?ref_src=twsrc%5Etfw
कभी हार नहीं मानी
इसके साथ ही जयदेव उनादकट ने लिखा कि उन्होंने कभी हार नहीं मानने का जज्बा देखा और उसे आत्मसात किया। उन्होंने लिखा, ‘जब मैं युवा था तो कुछ लोगों ने मुझे गलतियां करने वाला, एक छोटे शहर से आकर बड़े सपने देखने वाला लड़का करार दिया। धीरे धीरे उनकी धारणा बदल गई और इसी वजह से मैं भी बदल गया, मैं परिपक्व हो गया। पता नहीं मैं इस खेल के बिना क्या होता।’
यह भी पढ़ें— 6 साल की बच्ची का बैटिंग टैलेंट देख आनंद महिन्द्रा हुए इंप्रेस, शेयर किया वीडियो

पछतावा नहीं है
इसके अलावा जयदेव ने लिखा कि इस खेले ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और उन्हें एक पल भी इस बात का पछतावा नहीं है कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया। नोट में जयदेव ने लिखा,’ न ही मुझे इस बात का पछताबा है कि मेरा समय कब आएगा या मैंने क्या गलत किया। मुझे पूर्व में मौके मिले और मुझे अब भी मौके मिलेंगे। जब मुझे इन अवसरों को मिलना होगा तो वे मुझे मिलेंगे। जयदेव वर्ष 2018 के बाद से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से एक टेस्ट, सात वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Home / Sports / Cricket News / टीम इंडिया में नहीं मिली जयदेव उनादकट को जगह, सोशल मीडिया पर लिखा-मैंने क्या गलत किया…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.