21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप फाइनल में जिमी नीशम ने जब मारा सिक्सर, तभी उनके कोच ने दुनिया को कह दिया अलविदा

जिमी नीशम ( Jimmy Neesham ) ने वर्ल्ड कप फाइनल ( World Cup Final ) मैच में सुपर ओवर के दौरान तूफानी बल्लेबाजी की थी, लेकिन वो अपनी टीम को जिता नहीं पाए थे।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jul 18, 2019

Jimmy Neesham

नई दिल्ली।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड बदकिस्मती से वर्ल्ड चैंपियन के खिताब से दूर रह गया। न्यूजीलैंड की टीम ने हर मोर्चे पर इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। जिस वक्त फाइनल मैच में सुपर ओवर के दौरान न्यूजीलैंड बल्लेबाजी कर रही थी, उस समय कीवी टीम के एक खिलाड़ी के जीवन में बहुत बड़ी दुर्घटना घट गई। दरअसल, सुपर ओवर में जिस वक्त न्यूजीलैंड की तरफ से जिमी नीशम बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी समय उनके बचपन के कोच डेविड जेम्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

कोई भी टीम विश्व कप फाइनल नहीं हारी, इसके बावजूद ट्रॉफी नहीं मिलने से निराश कीवी

जिमी के शॉट के दौरान उनके कोच का हुआ निधन

जिमी नीशम ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। जिमी ने बताया है कि जब वर्ल्ड कप फाइनल का सुपर ओवर चल रहा था, उसी समय उनके कोच का निधन हो गया। जिमी के कोच की बेटी लियोनी ने बताया है कि जब सुपर ओवर के दौरान न्यूजीलैंड की पारी में जिमी नीशाम ने दूसरी गेंद पर सिक्सर जड़ा था, तभी उनके पिता ने आखिरी सांस ली थी। लियोनी ने कहा, 'फाइनल ओवर के दौरान एक नर्स आई और उसने हमें बताया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है, मुझे लगता है जिमी ने जब सिक्सर जड़ा तभी उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।'

कीवी खिलाड़ी ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

जिमी नीशम को अपने कोच के निधन की जानकारी मैच के बाद लगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'डेव गॉर्डन मेरे हाई स्कूल टीचर, कोच और दोस्त थे। इस खेल के प्रति आपका प्यार काफी प्रभावी था। खासकर हम जैसे लोगों के लिए जिन्हें आपके अंडर खेलने का मौका मिला। उम्मीद करता हूं कि आपको मुझ पर गर्व रहा होगा। RIP' नीशाम ने न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल में जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे।

इंग्लैंड की जीत में 5 देशों के इन 7 'विदेशी' खिलाड़ियों का रहा हाथ, जाने इनके प्रदर्शन के बारे में

फाइनल मैच में जिमी नीशम ने जीत के लिए किया था संघर्ष

आपको बता दें कि फाइनल मैच के सुपर ओवर में जिमी नीशम ने जीत के लिए खूब संघर्ष किया था, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 16 रन का लक्ष्य दिया था और न्यूजीलैंड 15 रन ही बना पाया था। ऐसे में सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था।