Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Test Rankings: हैरी ब्रूक से छिना नंबर वन का ताज, टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी बरकरार

ICC Test Rankings: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट हमवतन हैरी ब्रूक को पीछे छोड़कर एक बार फिर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।

2 min read
Google source verification

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट

ICC Test Rankings: आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में हैरी ब्रूक अपना नंबर वन का ताज नहीं बचा सके और अब वह फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं उनके हमवतन जो रूट एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में इन दो बदलाव के अलावा किसी की रैकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। सबसे तगड़ा झटका इंग्लैंड के बेन डकेट को लगा है और वह छह पायदान फिसलकर 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुसेन और उस्मान ख्वाजा एक-एक स्थान के सुधार के साथ 12वें और 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के दिनेश चांडीमल और धनंजय डी सिल्वा और पाकिस्तान के बाबर आजम भी एक-एक स्थान के उछाल के साथ क्रमशः 14वें, 15वें और 17वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- आखिर संजू सैमसन को टीम में क्यों नहीं मिली जगह? सामने आई यह बड़ी वजह

भारतीय बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल (चौथे नंबर) और ऋषभ पंत (9वें नंबर) शीर्ष-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक-एक पायदान की छलांग लगाते हुए क्रमशः 30वें और 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा विराट कोहली 20वें, केएल राहुल 50वें और रवींद्र जडेजा 51वें नंबर पर काबिज हैं।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा 5वें और छठे नंबर पर अपनी स्थिति बनाए रखने में सफल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और पैट कमिंस तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के नोमान अली टॉप-10 में बरकरार हैं।

न्यूजीलैंड के मैट हैनरी 2 स्थान के सुधार के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 1-1 स्थान फिसल 8वें और 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के गस एटकिंसन 3 स्थान के सुधार के साथ अब 14वें पायदान पर हैं। श्रीलंका के असिथा फर्नांडो, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन 1-1 स्थान लुढ़क क्रमशः 15वें, 16वें और 17वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।