8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NZ vs ENG: टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 33 वर्षीय खिलाड़ी जो रूट पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके साथ उन्होंने अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है।

2 min read
Google source verification

New Zealand vs England 1st Test: दुनिया के नंबर एक टेस्ट खिलाड़ी और इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट अपने 150वें टेस्ट मैच को खास बनाने से चूक गए हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 33 वर्षीय खिलाड़ी जो रूट पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

टेस्ट क्रिकेट में 51.01 की औसत से 12,754 रन बनाने वाले जो रूट को न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू करने वाले 26 वर्षीय नाथन स्मिथ ने बोल्ड कर दिया। जो रूट ने 4 गेंदों का सामना किया और बगैर रन बनाए पवेलियन लौट गए। इस तरह शून्य पर जो रूट के आउट होने पर उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

पढ़ें: T20 मैच में हुआ कुछ ऐसा, हैरान रह गए लोग, ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम

अपने 150वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले क्रिकेटर

जो रूट अपने 150वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। वह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के क्लब में शामिल हो गए। अपने 150वें टेस्ट मैच में स्टीव वॉ 2002 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ जबकि रिकी पोटिंग 2010 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए शून्य पर आउट हुए थे।

स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, शारजाह, 2002)- पहली गेंद
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, एडिलेड, 2010) - पहली गेंद
जो रूट (इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 2024)- चौथी गेंद

विराट कोहली को पीछे छोड़ा

इसके अलावा जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 8वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस तरह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में उन्होंने सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ 7-7 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन पर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, कहा अगर रोहित ओपन करते….

गौरतलब है कि जो रूट के लिए यह खराब दौर मुश्किलों भरा रहा, जिन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोहरे शतक के बाद से पांच पारियों में सिर्फ 90 रन बनाए हैं। क्राइस्टचर्च में हालिया मिली निराशा के बावजूद जो रूट का प्रदर्शन इस वर्ष शानदार रहा है। उन्होंने 15* मैच की 26 पारियों में 55.75 की औसत से 1338 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं।