
Joe Root praised Stuart Broad
मैनचेस्टर : तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड (England Cricket Team) ने लगातार दूसरा और तीसरा टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। विजडन ट्रॉफी (Wisden Trophy) जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की जमकर तारीफ की। बता दें कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों नहीं खेले थे और इस मैच में मेजबान टीम का हार मिली थी। दूसरे टेस्ट में ये दोनों इंग्लैंड की टीम में लौटे और इसके बाद मेजबान टीम को दोनों टेस्ट में जीत हासिल हुई।
गेंदबाजी में वोक्स और ब्रॉड ने दिखाया दम
तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में क्रिस वोक्स (Chris Voaks) ने पांच विकेट और स्टुअर्ड ब्रॉड चार विकेट की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी कर विंडीज के किसी भी बल्लेबाज को विकेट पर टिकने नहीं दिया और पूरी टीम को 129 रन पर आउट कर 269 रनों की विशाल जीत दिला दी थी। दूसरी पारी में नौ विकेट आपस में बांटने वाली इस जोड़ी ने पहली पारी में भी सात विकेट बटोरे थे। ब्रॉड ने छह तो वोक्स ने एक विकेट लिया था।
कप्तान ने ब्रॉड की उपलब्धि पर जताई खुशी
बता दें कि इस टेस्ट में ब्रॉड ने अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा जेम्स एंडरसन (James Anderson) कर चुके हैं। उनके 589 विकेट हैं। रूट ने मैच के बाद कहा कि पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद ब्रॉड का वापस आना और सीरीज के दो मैचों में अपना प्रभाव बनाना, यह साबित करता है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। पहली पारी में शानदार अर्धशतक और फिर 500 विकेट। उनकी इस अपूर्व उपलब्धि पर वह बेहद खुश हैं।
एंडरसन की भी तारीफ की
जो रूट ने इस मौके पर ब्रॉड के साथ-साथ 600 विकेट की दहलीज पर खड़े जेम्स एंडरसन की भी तारीफ की। रूट ने कहा कि जिमी खुद 600 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने से 11 विकेट दूर हैं। ये इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान गेंदबाजों में से दो हैं। युवा खिलाड़ी भाग्यशाली हैं कि ये दोनों उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं।
दो महान गेंदबाजों के साथ खेलना हमारा सौभाग्य
कप्तान रूट ने कहा कि हम दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को देख रहे हैं। संयोग से वे दोनों एक ही टीम इंग्लैंड की ओर से खेल रहे हैं। यह हमें समझ में आ गया है कि हम सब कितने भाग्यशाली हैं कि इन्हें अपनी टीम साथ खेलते देख रहे हैं। हम इंग्लैंड के दो महान गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं, यह हमारा सौभाग्य है।
Updated on:
29 Jul 2020 12:01 am
Published on:
28 Jul 2020 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
