18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: इंग्‍लैंड के लिए लीड्स में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ये स्टार गेंदबाज दूसरे टेस्ट से होगा बाहर!

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में जोश टंग ने सबसे ज्‍यादा सात विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई है, लेकिन इसके बावजूद एजबेस्‍टन में दो जुलाई से खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट में उनका पत्‍ता कट सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 25, 2025

IND vs ENG

भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट मैच का नजारा। (फोटो सोर्स: IANS)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेला गया। इस मैच में मेजबान इंग्‍लैंड पांच विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। जहां भारत के खिलाफ मेजबान टीम का रिकॉर्ड का अच्‍छा रहा है। उस मैच में जहां भारतीय टीम में कुछ महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं तो इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन में भी फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे लीड्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले एक तेज गेंदबाज को बाहर किया जा सकता है।  

ससेक्‍स के लिए खेल रहे काउंटी क्रिकेट

बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने ससेक्स के लिए लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी कर ली है। वह काउंटी चैंपियनशिप के मैच में डरहम के खिलाफ खेल रहे हैं। जहां उन्‍होंने गेंद के साथ बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया है। अब माना जा रहा है कि वह भारत के खिलाफ एजबेस्टन में दो जुलाई से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्‍ध होंगे।

4 साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी

बता दें कि जोफ्रा आर्चर की चोटों के कारण चार साल बाद फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में वापसी की है। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 2021 से सिर्फ व्‍हाइट बॉल फार्मेट में खेला है। इंग्लैंड के टेस्‍ट कप्तान बेन स्टोक्स भी कह चुके हैं कि आर्चर रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। स्‍टोक्‍स ने कहा था कि आर्चर ने मुझे मैसेज भी भेजे थे। मैंने उन्‍हें जल्‍दबाजी नहीं करने की सलाह दी थी। उम्मीद है कि जोफ्रा टेस्ट क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें :दिनेश कार्तिक ने भारतीय बल्लेबाजी की तुलना इस खास कुत्ते से कर उड़ाया मजाक, देखें वायरल वीडियो

कटेगा जोश टंग का पत्‍ता

जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की गैरमौजूदगी में लीड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। अगर दूसरे टेस्‍ट में जोफ्रा की वापसी होती है तो जोश टंग का पत्‍ता कटना तय है। भले उन्‍होंने इंग्‍लैंड की जीत में सबसे ज्‍यादा दोनों पारियों में 7 विकेट चटकाए हों।