scriptशतकीय पारी खेलने के बाद धोनी के बारे में जोस बटलर ने कही ये बात | jos buttler : i was thinking what ms dhoni would do in such situations | Patrika News

शतकीय पारी खेलने के बाद धोनी के बारे में जोस बटलर ने कही ये बात

Published: Jun 26, 2018 03:19:39 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

यह 18 मैचों 16वीं हार है…

DHONI

शतकीय पारी खेलने के बाद धोनी के बारे में जोस बटलर ने कही ये बात

नई दिल्ली । इंग्लैंड टीम के विकेट-कीपर बल्लेबाज जोस बटलर पिछले कुछ दिनों से काफी अच्छा खेल रहे हैं । उनके खेल में आये इस निखार के लिए उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को क्रेडिट दिया है । विकेट-कीपर के तौर पर धोनी आज दुनिया भर के युवाओं के आदर्श बन चुके हैं । वर्ल्ड क्रिकेट में जो मुकाम आज धोनी ने हासिल किया है उसके लिए अच्छे-अच्छे क्रिकेटर्स तरसते हैं । अपनी इस कामयाबी का कारण उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बताया है।

इंग्लैंड टीम ने रचा इतिहास
बता दें कि इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया. दोनों देशों के बीच क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो, विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों 16वीं हार है । बटलर ने मार्कस स्टोइनिस की 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर 6 लगाकर अपना पांचवा शतक पूरा किया फिर इसी गेंदबाज की 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई ।

बटलर ने खोला राज
इस पूरी सीरीज बटलर शानदार फॉर्म में रहे और उन्होंने 5 पारियों में 1 शतक और दो अर्धशतक की बदौलत कुल 275 रन बनाए। अपनी मैच विनिंग इनिंग के बाद बटलर ने कहा, ‘जब इंग्लैंड टीम दबाव में थी, तो मैं यही सोच रहा था कि ऐसी स्थिति में महेंद्र सिंह धोनी होते तो वह क्या करते?’ धोनी अक्सर तब बल्लेबाजी करने आते हैं जब टीम दबाव में होती है । विकट-परस्थितियों में भी जैसे धोनी बल्लेबाजी करते हैं वो काबिले-तारीफ़ है । वो अंत तक बल्लेबाजी करते हैं और टीम को जीत के एक दम पास पहुंचा देते हैं । इस इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं भी यही सोच रहा था कि अंत तक क्रीज पर रहूं, दबाव में न आऊं और मैंने अपने इसी अंदाज से सारा दबाव खत्म कर दिया और यह मैच विनिंग नॉक खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो