8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs ENG T20 2024: इंग्लैंड की टीम में लौट आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, सीरीज में करेगा कप्तानी

इंग्लैंड की टीम जोस बलटर के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जोस बटलर चार महीने तक चोट से जूझने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

West Indies vs England: इंग्लैंड से तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद जहां वेस्टइंडीज टीम के हौसले बुलंद हैं, वहीं मेहमान टीम जोस बटलर के नेतृत्व में पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीतने को बेताब दिख रही है। चार महीने तक चोट से जूझने के बाद जोस बटलर टी-20 क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच जून 2024 में आईसीसी मेंस टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ था।

पढ़े:AUS vs PAK: बदले हुए कप्तान के साथ उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, क्या पाकिस्तान करेगा बदलाव? देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2022 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। हालाकि आईसीसी पुरुष वनडे विश्वकप 2023 और टी-20 पुरुष विश्वकप 2024 में इंग्लैंड की टीम ने खराब प्रदर्शन किया। इसकी वजह से जहां मैथ्यू मॉट की कोच के तौर पर विदाई हो गई थी, वहीं चोटिल जोस बटलर के भविष्य पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

मैथ्यू मॉट की जगह ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड टीम का मुख्य कोच बनाया गया, जिन्होंने बटलर को सफेंद गेंद क्रिकेट के लिए कप्तान बनाए रखने का फैसला किया। अब बटलर को सीमित ओवर प्रारूप के मुकाबलों में इंग्लैंड को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

बलटर की कप्तानी में इंग्लैंड ने जीते 22 मैच

जोस बटलर ने अब तक 41 टी-20 मैच में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है, जिसमें 22 में जीत, 17 में हार और 2 मैच ड्रॉ खेलने पड़े हैं। बटलर की कप्तानी में जीत और हार का प्रतिशत क्रमशः 53.65 और 41.46 रहा है। जोस बटलर ने 124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3264 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 24 अर्द्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़े: AUS vs PAK 3rd ODI Pitch Report: पर्थ में फिर हारिस रऊफ ढाएंगे कहर या ऑस्ट्रेलिया निकालेगी कोई तोड़? जानें पिच का मिजाज

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 10 से 18 नवंबर 2024 (भारतीय समयानुसार) तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 10 नवंबर, दूसरा 11 नवंबर, तीसरा 15 नवंबर, चौथा 17 नवंबर और पांचवां मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा।

दोनों टीमें

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जफर चौहान, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद, डैन मूसली, जैमी ओवर्टन, आदिल राशिद, रेहान अहमद, फिल साल्ट, रीसी टॉप्ली, जॉन टर्नर।

वेस्टइंडीज- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, मैथ्यू फोर्ड,, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।