28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरसीबी फैंस के लिए गुड न्‍यूज, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले टीम में हुई इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी

Josh Hazlewood rejoins RCB: आईपीएल 2025 स्‍थगित होने के बाद स्‍वेदश लौटे जोश हेजलवुड प्‍लेऑफ से पहले आरसीबी से जुड़ गए हैं। उम्‍मीद जताई जा रही है कि वह टीम के लिए एलएसजी के खिलाफ लीग चरण का आखिरी मैच खेलेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 25, 2025

RCB

Josh Hazlewood rejoins RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्‍यूज है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले टीम में शामिल हो गए हैं। कंधे की चोट के कारण ये ऑस्ट्रेलियाई पेसर पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाया था। इसके बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल के स्थगित होने पर हेजलवुड वापस घर लौट गए थे। पैट कमिंस, ट्रैविस हेड जैसे कई अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर तो आईपीएल फिर से शुरू होने पर ही वापस भारत लौट आए थे। वहीं, अब आरसीबी के कैंप में जोश हेजलवुड की भी वापसी हो गई है।

हेजलवुड आरसीबी कैंप में वापस लौटे

आरसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर हेजलवुड की वापसी का वीडियो भी अपलोड किया है। पेसर के 27 मई को एलएसजी के खिलाफ आरसीबी के अंतिम लीग चरण के मैच में खेलने की उम्मीद है। ये मुकाबला आरसीबी के क्‍वालीफायर 1 में पहुंचने के लिहाज से बेहद अहम है। आरसीबी फिलहाल 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। रजत पाटीदार और उनकी टीम मंगलवार को एलएसजी के खिलाफ जीत के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य बनाएगी।

इस सीजन आरसीबी के बेस्‍ट बॉलर

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज अब तक आईपीएल 2025 में आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल भी तेजी से नजदीक आ रहा है। इसलिए हेजलवुड को फिर से भारत रवाना होने से पहले ब्रिस्बेन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ठीक होते और प्रशिक्षण लेते देखा गया था।

यह भी पढ़ें : दिल्ली से हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया आखिर कहां हो गई चूक, अपनी चोट पर भी दिया अपडेट

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम

जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजरबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड और नुवान तुषारा।