5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली को मशहूर क्रिटिक ने अपनी फिल्‍म के सीक्‍वल में दिया ‘आइटम नंबर’ करने का ऑफर

Virat Kohli : टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के साथ अपने फुर्तीले और दिलखुश अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। बल्‍लेबाजी और फील्डिंग ही नहीं वह अपने डांस से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं। उनके डांस को देखकर एक मशहूर क्रिटिक ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म के सीक्‍वल में आइटम नंबर करने का ऑफर किया है।

2 min read
Google source verification
virat-kohli.jpg

विराट कोहली को मशहूर क्रिटिक ने अपनी फिल्‍म के सीक्‍वल में दिया 'आइटम नंबर' करने का ऑफर।

Virat Kohli : भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के साथ अपने फुर्तीले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। बल्‍लेबाजी और फील्डिंग ही नहीं वह अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं। यही कारण है कि उनके हर रिएक्‍शन पर मैदान कोहली-कोहली के शोर से गूंज उठता है। भले ही उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीन में से दो मैच हारकर प्‍वाइंट टेबल में आठवें नंबर पर हो, लेकिन उन्‍होंने अब खेले गए तीन मुकाबलों में 82 के औसत से 164 रन बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इसी बीच मैदान पर उनका डांस देख एक मशहूर क्रिटिक ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म के सीक्‍वल में आइटम नंबर करने का भी ऑफर किया है।

बता दें कि बल्‍लेबाजी के साथ मैदान में डांस कर फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में उनका डांस देखने को नहीं मिला है, लेकिन उनके पुराने डांस वीडियो जरूर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद किंग कोहली शाहरुख खान के 'झूमे जो पठान' गाने के डांस करते दिखे थे। अब उनके डांस स्‍टेप का खुद को 'फिल्म क्रिटिक' बताने वाले कमाल आर खान ने मजाक बनाया है।

जानें क्‍या कहा केआरके ने

केआरके ने विराट कोहली के आईपीएल 2020 के एक पुराने डांस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि मैं कोहली के डांस से बेहद इम्प्रेस हूं। मैं उन्हें अपनी फिल्म देशद्रोही के सीक्‍वल 'देशद्रोही-2' में आइटम नंबर करने का ऑफर करता हूं। दरअसल, केआरके फिल्म देशद्रोही (2008) और एक विलेन (2014) में काम कर चुके हैं। साथ ही वह बिग बॉस शो का भी हिस्सा ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब के खिलाफ मैच से पहले आज लखनऊ का ये खिलाड़ी पूरे आईपीएल से हुआ बाहर

साइमन डूल ने भी कसा था तंज

विराट ने हाल ही में आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ अपना 46वां अर्धशतक पूरा किया था। हालांकि उस मैच में उनकी टीम आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कमेंटेटर साइमन डूल ने विराट पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोहली सिर्फ अपने माइलस्टोन के लिए खेलते हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने साइमन के बयान को बेतुका करार दिया था।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया आएगी एक्‍शन मोड में, नोट कर लें वनडे वर्ल्ड कप तक का पूरा शेड्यूल