
Sun Stops Play: केंट बनाम ग्लूस्टरशायर मैच का नजारा। (फोटो सोर्स: एक्स@/Gloscricket)
Sun Stops Play: क्रिकेट में अक्सर आपने देखा होगा कि बारिश के चलते मैच रोक दिया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सूर्य की रोशनी के चलते भी मैच को रुकते देखा है। जी हां! कुछ ऐसी घटना इंग्लैंड के कैंटरबरी स्थित लॉरेंस ग्राउंड में घटी है। जहां 18 जून को टी20 ब्लास्ट के तहत केंट और ग्लूस्टरशायर का मुकाबला खेला जा रहा था। स्थानीय समयानुसार रात 8:15 बजे 'सन स्टॉप्ड प्ले' के मैसेज के साथ खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा। बताया जा रहा है कि रोशनी सीधे बल्लेबाजों की आंखों पर पड़ रही थी। हालांकि धूप खत्म होने के बाद मैच फिर से किया गया और ग्लूस्टरशायर ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
ग्लूस्टरशायर क्रिकेट ने इस घटना की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से असामान्य रुकावट की बात कहते हुए पोस्ट में लिखा कि सूर्य ने मैच रोक दिया। इसकी वजह बारिश के बजाय, बल्लेबाजों की आंखों पर सूरज की रोशनी पड़ना है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए दोनों टीमों ने मैदान छोड़ दिया। स्कोर 29/0 (3.2) बना हुआ है।
दरअसल, केंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में ग्लूस्टरशायर ने 3.2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए थे कि अचानक सूर्य की रोशनी के चलते मैच रोकना पड़ा। करीब 8 मिनट बाद हालात सामान्य होने पर मैच फिर से शुरू हुआ और ग्लूस्टरशायर ने 10 गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह सूर्य की रोशनी के चलते मैच रोका गया है। 2020 में नेपियर के मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को भी इसी वजह से रोका गया था। इससे पहले इसी वेन्यू पर जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड बनाम भारत का एकदिवसीय मैच भी सूर्य की रोशनी के चलते रोका गया था।
Published on:
19 Jun 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
