9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी के स्वागत पर हुआ जमकर बवाल, बैकफुट पर केरल का ग्रुप

Kerala Group welcomed Shahid Afridi in Dubai: पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के खिलाफ अपशब्दों का इस्‍तेमाल किया था। वहीं, अब केरल के एक ग्रुप ने दुबई में अफरीदी का स्वागत तो बवाल हो गया, जिसके बाद इस ग्रुप ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 01, 2025

Kerala Group welcomed Shahid Afridi in Dubai

Kerala Group welcomed Shahid Afridi in Dubai: पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी। (फोटो सोर्स: ANI)

Kerala Group welcomed Shahid Afridi in Dubai: पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी जब देखो भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। पहलगाम हमले के बाद से भी वह लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद विजयी जुलूस तक निकाला और भारतीय सेना खिलाफ अपशब्दों का इस्‍तेमाल भी किया। इतना सब होने के बाद भी केरल के एक ग्रुप ने शाहिद अफरीदी का दुबई में एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वागत किया। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई तो बवाल मच गया। मामला तूल पकड़ते देख केरल का ये ग्रुप बैकफुट पर आ गया है और बयान जारी करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

केरल के इस ग्रुप ने किया था अफरीदी का स्वागत

दरअसल, 25 मई को दुबई स्थित कोचीन यूनिवर्सिटी बीटेक एलुमनाई ऐसोसिएशन (CUBAA) की ओर से एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाकिस्‍तान एसोसिएशन दुबई के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में शाहिद अफरीदी के साथ पूर्व क्रिकेटर उमर गुल ने भी शिरकत की, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

शाहिद ने लोगों को संबोधित भी किया

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इन दोनों के कार्यक्रम में आते ही तालियों की गड़गड़ाहट और जोर-शोर से स्‍वागत किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम शाहिद अफरीदी लोगों को मंच से संबोधित भी कर रहे हैं। केरला के ग्रुप की ओर से भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले का स्वागत भारतीय फैंस को बहुत ही नागंवार गुजरा है, जिसके चलते इस ग्रुप को माफी मांगनी पड़ी है।

CUBAA ने जारी किया आधिकारिक बयान 

आयोजनकर्ता CUBAA की ओर कार्यक्रम की जानकारी के साथ आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हमारे कार्यक्रम के समय राजनयिक तनाव पहले ही कम हो चुका था। कम समय में वैकल्पिक स्थल की अनुपलब्धता के चलते हमने पाकिस्‍तान एसोसिएशन दुबई के सभागार को चुना। हमारे कार्यक्रम के उसी दिन पाकिस्‍तान के दोनों क्रिकेटरों ने हाथ के निशान वाले सबसे बड़े यूएई ध्वज के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के हिस्से के रूप में उसी स्थान का दौरा किया। ये झंडा ऑडिटोरियम के मुख्य द्वार पर लगाया गया था, जहां हमारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड को तगड़ा झटका, सीरीज से पहले ही फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर हुआ ये स्टार ऑलराउंडर

... तो बिन बुलाए पहुंचे पाकिस्‍तानी क्रिकेटर!

जब हमारा कार्यक्रम समाप्त हो रहा था तो ये क्रिकेटर हमारे कार्यक्रम में अघोषित और अनपेक्षित रूप से आ गए। हम स्पष्ट रूप से बताना चाहेंगे कि हमारी आयोजन टीम के किसी भी सदस्य, अधिकारी या पूर्व छात्र सदस्यों ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया। हमारे आधिकारिक रूप से प्रकाशित कार्यक्रम में इन व्यक्तियों को अतिथि के रूप में शामिल नहीं किया गया।

संस्‍था ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

उनके अचानक आने से हम उस छोटी सी अवधि में उनकी पहुंच को प्रतिबंधित करने या भीड़ की प्रतिक्रिया को उचित रूप से प्रबंधित करने में असमर्थ थे।इस अनियोजित उपस्थित से लोगों, प्रतिभागियों या समर्थकों को हुए किसी भी भ्रम या असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारे कार्यों से किसी को भी चोट पहुंची या अपमान हुआ उसके लिए गहरा खेद है। यह हमारा कभी इरादा नहीं था और हम प्रभावित लोगों से ईमानदारी से माफ़ी मांगते हैं। हम अपने देश की सांस्कृतिक और समावेशी भावना को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।