10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Eng Lions vs India A: इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज का कमाल, चार विकेट झटक अंग्रेजों को किया ‘बेहाल’

Eng Lions vs India A: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में चार विकेट चटकाने वाले खलील अहमद का चयन भारतीय टेस्ट टीम में नहीं किया गया है। इस पर क्रिकेट प्रशंसकों की ओर से तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

Khaleel Ahmed
Khaleel Ahmed (File Photo Credit: IANS)

Eng Lions vs India A: नव नियुक्त कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। इस मुकाबले से पहले भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच नॉर्थम्प्टन में खेला जा रहा है, जहां भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। खलील अहमद ने यह प्रदर्शन ऐसे समय में किया है, जब इंग्लैंड की परिस्थितियों के लिहाज से भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन-अप को कमतर आंका जा रहा है। चूंकि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में खलील अहमद का चयन नहीं किया गया है, ऐसे में उसको लेकर क्रिकेट प्रशंसकों की ओर से तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के पास रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ने का मौका, ऐसा कर WTC में रच देंगे इतिहास

खलील अहमद की घातक गेंदबाजी

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खलील अहमद ने शानदार बॉलिंग की और 19 ओवर में 70 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल था। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस की टीम को पहली पारी में 327 रन पर ऑलआउट कर दिया। खलील के अलावा अंशुल कंबोज और तुषार देशपांड ने 2-2 जबकि तनुष कोटियन और नीतीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता हाथ लगी।

भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस पर बनाई बढ़त

भारत-ए के पहली पारी में बनाए गए 348 रन के जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम 327 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं समाचार लिखे जाने तक भारत-ए ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए और अपनी कुल बढ़त 129 रन कर ली। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने निराश किया। यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं केएल राहुल अर्द्धशतक ठोक चलते बने। केएल राहुल ने 64 गेंद में 9 चौके संग 51 रन की पारी खेली। वहीं समाचार लिखे जाने तक क्रीज पर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर जमे हुए थे।

यह भी पढ़ें- स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, लक्षण सामने आते ही किया गया होम क्वारंटाइन