24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, लक्षण सामने आते ही किया गया होम क्वारंटाइन

Neymar Jr: नेमार जूनियर को दूसरी बार कोविड-19 संक्रमण हुआ है। इससे पहले पेरिस सेंट जर्मेन के समय में मई 2021 में उन्हें कोविड-19 संक्रमण हुआ था।

2 min read
Google source verification
Neymar jr

Neymar jr (Photo Credit- IANS)

Neymar Jr Tests COVID-19 positive: ब्राजील के फारवर्ड नेमार जूनियर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी उनके क्लब सैंटोस ने शनिवार को एक बयान में दिया है।

क्लब की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जूनियर नेमार पांच जून (दिन गुरुवार) को वायरल से जूझना पड़ा था, जिसकी बाद क्लब सैंटोस एफसी के मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से मूल्यांकन किया गया। इसके बाद में लैबोटरी टेस्ट किया गया, जहां कोविड-19 की पुष्टि हुई। गुरुवार को जब नेमार जूनियर को लक्षण दिखने शुरू हुए थे, तब से खिलाड़ी को खेल गतिविधियों से दूर रहना पड़ा था, और वह घर पर आराम कर रहा है तथा डॉक्टर द्वारा निर्धारित लक्षणात्मक उपचार ले रहा है।

यह भी पढ़ें- PKL: प्रो कबड्डी लीग की 12 में से 4 टीमें अब तक नहीं जीत पाई खिताब, ये रही पूरी लिस्ट

नेमार जूनियर को दूसरी बार कोविड-19 संक्रमण हुआ है। इससे पहले पेरिस सेंट जर्मेन के समय में मई 2021 में उन्हें कोविड-19 संक्रमण हुआ था। उस वक्त उन्हें कोविड संक्रमण से उबरने और फुटबॉल मैदान पर वापसी करने में चार महीने का वक्त लगा था। 33 वर्षीय नेमार ने 2023 में फ्रांसीसी क्लब से बाहर निकलने के बाद से अपने फॉर्म में गिरावट देखी है और वर्तमान में वह अपने बचपन के क्लब सैंटोस के लिए खेल रहे हैं।

नेमार जूनियर 79 अंतरराष्ट्रीय गोल के साथ वह ब्राजील के रिकॉर्ड गोल स्कोरर हैं। हालांकि, चोटों ने उनके करियर को काफी हद तक छोटा कर दिया है। उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति अक्टूबर 2023 में उरुग्वे के खिलाफ 0-2 की हार में थी, जहां उन्हें चोट के कारण स्ट्रेचर पर ले जाया गया था।

उसके बाद से वह कोपा अमेरिका 2024 से चूक गए और उन्हें इक्वाडोर और पैराग्वे के खिलाफ चल रहे विश्व कप क्वालीफायर के लिए कार्लो एंसेलोटी की टीम से भी बाहर रखा गया है।

यह भी पढ़ें- 10.75 करोड़ में इस गेंदबाज को दिल्ली ने खरीदा, लेकिन खिलाए सिर्फ 2 मैच, हैरान करने वाली वजह