7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs GT: मैं बहुत खुश हूं… IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचकर फूले नहीं समां रहे शुभमन गिल

Shubman Gill on wins against KKR: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। केकेआर को 39 रन से हराने में 90 रन की अहम पारी खेलने के बाद प्‍लेयर ऑफ द मैच बने गिल बेहद खुश नजर आए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 22, 2025

Shubman Gill on wins against KKR: आईपीएल 2025 के 39वें मैच में सोमवार 31 अप्रैल को गुजरात टाइटंस ने केकेआर को उसके होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में 39 रन से शिकस्‍त दी है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जीटी ने साई सुदर्शन (52) और शुभमन गिल (90) के अर्धशतकों के दम पर 198 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर 159 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी और कुल छठी जीत है। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस 8 मैचों में 12 अंक लेकर टेबल टॉपर बन गई है। इस जीत के बाद शुभमन गिल बेहद खुश नजर आए। उन्‍होंने कहा कि मैं लगातार दो जीत हासिल करके बहुत खुश हूं।

हम पॉइंट्स टेबल में कहां खड़े हैं- शुभमन गिल

जीटी कप्तान शुभमन गिल ने केकेआर के खिलाफ जीत और प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हमने इन दो मैचों के बारे में ही बात की थी कि ये मैच ही तय करेंगे कि हम पॉइंट्स टेबल में कहां खड़े हैं। लगातार दो जीत हासिल करके बहुत खुश हूं। हम जब भी मैदान पर उतरते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहते हैं। 

'मैच में आगे रहना एक बात है और खत्म करना दूसरी बात'

उन्‍होंने कहा कि हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हममें से किसी एक को अंत तक टिके रहना है। हम सिर्फ इस बारे में बात करते हैं कि हम इन परिस्थितियों में कैसे रन बना सकते हैं और खेल को कैसे आगे ले जा सकते हैं। हम मैच में आगे थे, लेकिन आगे रहना एक बात है और मैच को खत्म करना दूसरी बात है।

यह भी पढ़ें : हमारी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई… IPL 2025 में 5वीं हार के बाद छलका केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे का दर्द

'ये मेरी कुछ भावनाएं थीं'

वेंकटेश अय्यर के विकेट के बाद अपने उत्साहित जश्न को लेकर उन्‍होंने कहा कि ये मेरी कुछ भावनाएं थीं, जो बाहर आ रही थीं। इस फॉर्मेट में एक आदर्श खेल होना मुश्किल है। अगर मैं आउट नहीं होता तो हम 10 रन और बना सकते थे। उन्‍होंने इस दौरान ये भी कहा कि हमारे गेंदबाजों ने कुछ अप्रत्याशित गलतियां की। लेकिन मुख्य बात यह है कि भले ही आप आदर्श खेल नहीं खेल रहे हों, आपको जीतने का तरीका खोजना होगा और हम इसमें वास्तव में अच्छे हैं।