scriptIPL मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल का खुलासा, इस टीम में वापसी करना है लक्ष्य | KL Rahul says IPL 2025 will give me a platform to get back into India T20I team | Patrika News
क्रिकेट

IPL मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल का खुलासा, इस टीम में वापसी करना है लक्ष्य

राहुल ने IPL 2022 से 2024 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की, जिसमें टीम 2022 और 2023 सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची। राहुल ने 1,410 रन बनाए, जिससे वह तीन सत्रों में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 09:30 pm

satyabrat tripathi

लखनऊ सुपर जायंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है और अब टीम इंडिया का यह दिग्गज बल्लेबाज मेगा ऑक्शन 2025 में नई टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राहुल ने 2016 में अपने डेब्यू के बाद से अब तक भारत के लिए 72 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 22 अर्द्धशतक भी आए।
पढ़ेः माइकल वॉन ने दिए संकेत, IPL में इस टीम की जर्सी में नजर आ सकते हैं जेम्स एंडरसन

राहुल ने IPL 2022 से 2024 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की, जिसमें टीम 2022 और 2023 सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची। राहुल ने 1,410 रन बनाए, जिससे वह तीन सत्रों में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। लेकिन 2025 सत्र से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। आगामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान राहुल टी20 में अपनी किस्मत फिर से चमकाने के लिए एक नई टीम की तलाश करेंगे।
राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट किए गए प्रोमो वीडियो में कहा, “मैं कुछ समय से T20 टीम से बाहर हूं। मुझे पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं। मैं इस IPL सीजन का इंतजार करूंगा, ताकि मुझे वह मंच मिले जहां मैं वापस जाकर अपने क्रिकेट का आनंद ले सकूं। मेरा लक्ष्य स्पष्ट रूप से भारतीय T20 टीम में वापसी करना है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं एक नई और ताजा शुरुआत चाहता हूं। मैं अपने विकल्प तलाशना चाहता हूं। मैं वहां जाना और खेलना चाहता हूं जहां मुझे आजादी मिले। जहां टीम का वातावरण अच्छा हो। कई बार आपको आगे बढ़ना होता है और अपने लिए कुछ अच्छा खोजना पड़ता है। मैं इस आईपीएल सीजन के लिए उत्साहित हूं। मैं ऐसा प्लेटफॉर्म चाहता हूं, जहां मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा सकूं।”
यह भी पढ़े: इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला माइक हसी का साथ, कहा- नजरअंदाज करना होगी बड़ी बेवकूफी

राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा का पर्थ में खेलना तय नहीं है, ऐसे में राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि दूसरे विकल्प अभिमन्यु ईश्वरन यहां अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल का खुलासा, इस टीम में वापसी करना है लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो