25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के 8वें क्रिकेटर बने कोहली, सचिन हैं सबसे ऊपर

विराट कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट के जरिये ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Virat Kohli

विशाखापत्तनम : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली यहां शून्य पर आउट होकर इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन के मामले में रोहित शर्मा से जरूर पिछड़ गए, लेकिन मैदान पर उतरे ही वह एक बड़े लीग में शामिल हो गए। इस लीग में इससे पहले तक भारत के सिर्फ सात खिलाड़ी शामिल थे। वह 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के आठवें और दुनिया के 33वें क्रिकेटर बन गए।

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम में होंगे दो उपकप्तान, फिंच को कमान

2008 में किया था पर्दापण

विराट कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट के जरिये ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और उनका 400वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी एकदिवसीय ही है। कोहली अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच मैच खेल चुके हैं।

क्रिकेट में फिर वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, टीम के ही खिलाड़ी ने की पुष्टि

इस लीग में सचिन सबसे ऊपर

इस लीग क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारतीय लीजेंड्स सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 538, राहुल द्रविड़ ने 509, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433, सौरव गांगुली ने 424, अनिल कुंबले ने 403 और युवराज सिंह ने 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।