25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता डे-नाइट टेस्ट : दिन के एक बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा

कोलकाता डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्दियों के मौसम के कारण ओस की समस्या आ सकती है। इस वजह से इसे जल्दी खत्म करने का निर्णय लिया गया है।

2 min read
Google source verification
india vs bangladesh test

कोलकाता : इडेन गार्डेंस में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच का शेड्यूल बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को जारी किया। सर्दियों के मौसम में रात में ओस की संभावना को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने यह निर्णय लिया है कि 22 से 26 नवंबर के बीच होने वाला यह टेस्ट मैच देर रात तक नहीं चलेगा। इसलिए यह मैच दिन के एक बजे से शुरू होकर रात के आठ बजे तक चलेगा। बता दें कि भारत में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है और टीम इंडिया तथा बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच में उतरने जा रही है।

एक ही कैलेंडर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाली पहली टीम बनी इंडिया, कोई नहीं कर पाया ऐसा

ओस कारण लिया गया यह निर्णय

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मैच रात आठ बजे चलेगा, क्योंकि इसके बाद अगर खेल जारी रहता है तो सर्दियों का मौसम होने के कारण कोलकाता में ओस की समस्या आ सकती है। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर बीसीसीआई ने सीएबी के इस प्रस्ताव को मान लिया कि मैच जल्दी शुरू किया जाए।

ये होगा सत्र विभाजन

पहले सत्र का खेल अब दोपहर में एक बजे शुरू होकर तीन बजे तक चलेगा। लंच के बाद दूसरा सत्र शाम 3 बजकर 40 बजे से शुरू होगा और 5:40 पर खत्म होगा। टी के बाद छह बजे से आखिरी सत्र शुरू होगा और यह रात आठ बजे तक चलेगा।

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दीपक चाहर ने लगाई 88 स्थान की लंबी छलांग, विराट फिसले

क्यूरेटर ने भी जल्दी शुरू करने की वकालत की थी

बता दें कि इससे पहले ईडन गार्डेंस के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने भी कहा था कि मैच अगर जल्दी शुरू होता है तो ओस की समस्या से लड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा था कि कोलकाता में आमतौर पर ओस की समस्या रात साढ़े आठ बजे के बाद से शुरू हो जाती है। ईडेन गार्डेन पर हुए सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह देखा जा चुका है। इसलिए उन्हें लगता है कि ओस परेशानी पैदा कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने ओस की समस्या से निपटने का उपाय भी ढूंढ़ रखा है।

दिन के मैच की तरह है तैयारी

पिच क्यूरेटर से जब यह पूछा गया कि डे-नाइट मैच के लिए पिच बनाने में क्या बदलाव करेंगे तो उन्होंने कहा कि अलग से कोई तैयारी नहीं की। उनकी तैयारी वैसी ही रहेगी, जैसी दिन के मैच के लिए रहती है। वह सिर्फ खेल को ध्यान में रखकर पिच बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि ईडेन की कई अच्छी पिचें वह देख चुके हैं। यह भी उससे अलग नहीं होगी। दिन-रात का मैच होने के कारण इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा।