नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2020 08:51:16 pm
Mazkoor Alam
Kuldeep Yadav ने अपनी पहली हैट्रिक को याद करते हुए कहा कि दो विकेट लेने के बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज MS Dhoni से मदद मांगी थी।
दुबई : टीम इंडिया (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को कई बार होने वाली चीजों के बारे में पहले ही पता चल जाता है। उन्हें अपनी दूसरी हैट्रिक के बारे में पहले से ही पता चल गया था। कुलदीप यादव देश के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे में दो हैट्रिक ली है। कुलदीप ने 2017 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक के दो साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कुलदीप यादव ने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर कहा कि शायद यकीन नहीं होगा, लेकिन जिस दिन उन्होंने दूसरी हैट्रिक ली, उस दिन अपनी मां को कह दिया था कि वह हैट्रिक लेंगे।