scriptलाबुशाने ने लगाई दशक की पहली सेंचुरी, चार दशक से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम है यह ताज | Labushagne hit the first century of the decade and year | Patrika News

लाबुशाने ने लगाई दशक की पहली सेंचुरी, चार दशक से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम है यह ताज

locationनई दिल्लीPublished: Jan 03, 2020 01:45:07 pm

Submitted by:

Mazkoor

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Marnus Labuschagne इस समय जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पिछले पांच टेस्ट में चार शतक लगाए हैं।

marnus labuschagne

सिडनी : मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne ) ने शतक जड़ दिया। ऐसा करते ही उन्होंने पिछले चार दशक से चले आ रहे ऑस्ट्रेलियाई सिलसिले को बरकरार रखा। पिछले चार दशकों से हर बार कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही अंतरराष्ट्रीय मैच में दशक का पहला शतक लगा रहा है। यह इस दशक का पहला टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय मैच भी है।

शिवम दुबे बोले, हार्दिक पांड्या नहीं हैं उनके प्रतिद्वंद्वी

पांच टेस्ट में चौथा शतक

लाबुशाने ने शतक बनाने के लिए 163 गेंदें खेली और इस दौरान आठ चौके और एक सिक्स लगाया। लाबुशाने का ये टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक है, जो उन्होंने पिछले पांच टेस्ट में लगाए हैं। इस शतक के दौरान लाबुशाने अपना स्ट्राइक रेट 60 के ऊपर रखा जो टेस्ट के लिहाज से काफी बड़ी बात है।

राजस्थान रॉयल्स ने ईश सोढ़ी को कर दिया था बाहर, बतौर स्पिन सलाहकार जोड़ा

1990 से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही लगा रहे हैं दशक का पहला शतक

आर्श्चयजनक यह है कि पिछले चार दशक से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही दशक का पहला शतक लगा रहे हैं। 1990 के दशक में मार्क टेलर ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। वहीं 2000 के दशक में यह ताज ऑस्ट्रेलिया टीम के वर्तमान कोच और दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने शतक लगाया था, जबकि 2010 के दशक में माइक हसी ने यह कारनामा किया था और अब 2020 के दशक में मार्नस लाबुशाने ने शतक लगाकर इस सिलसिले को बरकरार रखा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो