16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eng vs Ind: इंग्लैंड ने जीता सीरीज, राहुल और पंत ने दिल

इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को 4-1 के अंतर से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भी भारत के राहुल और पंत ने दिल जीत लिया।

3 min read
Google source verification
rahul and pant

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इंडिया ए ने हासिल की जीत

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच को मेजबान इंग्लैंड ने 118 रनों के अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने इस सीरीज को 4-1 के अंतर से अपने नाम किया। चौथी पारी में 464 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 345 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड को आखिरी सफलता जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी को आउट करते हुए दिलाई। शमी के विकेट के साथ ही जेम्स एंडरसन क्रिकेट की दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के 563 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

अलविदा एलिस्टर कुक-
इस मैच के साथ ही क्रिकेट की दुनिया में एलिस्टर कुक नाम का सितारा बुझ गया। ये कुक का अंतिम टेस्ट मैच था। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 147 रन बनाए। साथ ही टीम ने 118 रनों की जीत के साथ उन्हें विदाई दी। बता दें कि कुक इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

तीसरे सेशन के खेल का हाल-
आज के खेल का तीसरा सत्र पूरी तरीके से इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम रहा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस सेशन में भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि भले ही भारत यह मैच हार गया हो लेकिन लोकेश राहुल और रिषभ पंत की बल्लेबाजी ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

दूसरे सेशन के खेल का हाल-
पांचवें दिन का दूसरा सेशन पूरी तरीके से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रिषभ ने इस सेशन में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक सिक्स के जरिए पूरा किया।

पहले सेशन का खेल का हाल-
पांचवें दिन के खेल का पहला सेशन इस समय जारी है। मात्र 2 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को लोकेश राहुल और अंजिक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी करते हुए कुछ हद तक संकट से उबारा। इस साझेदारी को मोईन अली ने तोड़ते हुए अजिंक्य रहाणे को 37 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने हनुमा विहारी को शून्य के स्कोर पर आउट करते हुए भारत को पांचवां झटका दिया।

केएल राहुल का पांचवां शतक-
इस सीरीज के शुरुआती चार मुकाबलों में लचर प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल इस पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे है। केएल राहुल ने आज पहले रहाणे के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। रिषभ और राहुल ने छठे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की।

423 रन पर पारी घोषित-

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने आठवें विकेट के रूप में सैम करन के 21 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के साथ ही अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड की ओर से रूट और कुक की शतकीय पारी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 18, बेन स्टोक्स 37 और जोस बटलर (0) और सैम करन 21 रन बना कर आउट हुए।

कुक और रूट का शनदार शतक-

मैच के चौथे दिन आज इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और कप्तान जोए रूट ने शानदार शतक जमाया। अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेल रहे एलिस्टर कुक ने 286 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों के दम पर 147 रन बनाए। जबकि कप्तान जोए रूट ने 190 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक सिक्स के दम पर 125 रन बनाए। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की विशाल साझेदारी हुई। इन दोनों शतकवीरों को अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने दो लगातार गेंदों पर आउट किया।

कुक के रिकॉर्ड -

अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टर कुक ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए। कुक ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। अब वो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर आ गए है। कुक के खाते में कुल 12472 रन है।

पहली पारी का संक्षिप्त विवरण-
लंदन के ओवल मैदान में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। एलिस्टर कुक और जोस बटलर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन बना। जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 292 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से पहली पारी में रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक जमाए।