11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाला स्टार गेंदबाज चोटिल, जानिए कौन हो सकता है रिप्लेसमेंट

Mayank Yadav: बीसीसीआई ने मयंक की वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, लेकिन यदि वे सभी फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और अपनी गेंदबाजी के वर्कलोड को बढ़ाते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं।

2 min read
Google source verification

LSG fast bowler Mayank yadav set to miss first half of IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक यादव पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने अभी हाल ही में बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करना फिर से शुरू किया है, जहां वह पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद चोटिल हो गए थे।

बीसीसीआई ने मयंक की वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, लेकिन यदि वे सभी फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और अपनी गेंदबाजी के वर्कलोड को बढ़ाते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम अब कब और किसके खिलाफ उतरेगी मैदान में? नोट कर लें पूरा का शेड्यूल

मयंक का टूर्नामेंट के पहले हाफ में अनुपलब्ध रहना ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। यह मयंक की सैलरी में एक बड़ा उछाल था, क्योंकि 2024 सीजन से पहले एक अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में उन्हें केवल 20 लाख रुपए में खरीदा गया था।

मयंक को इतनी बड़ी सैलरी मुख्य रूप से उनकी तेज गति के लिए मिली थी। लगातार 150 किमी प्रति घंटा से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता से उन्हें IPL के पहले दो मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिले थे। उनकी संभावित प्रतिभा को देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मयंक को तेज गेंदबाजों के पूल में शामिल किया और उन्हें तेज गेंदबाजी का अनुबंध दिया था।

मयंक का IPL 2024 में समय केवल 4 मैचों तक सीमित रहा, क्योंकि उन्होंने अपने आखिरी दो मैचों में साइड स्ट्रेन का सामना किया था। रिहैब के दौरान मयंक को एक अलग चोट लग गई जिसने उनकी वापसी में देरी की, लेकिन वह अंततः बांगलादेश के खिलाफ T-20 मैचों में खेले।

यह भी पढ़ें- अगर वरुण चक्रवर्ती नहीं होते… अश्विन बोले- मैं जज होता तो मिस्‍ट्री स्पिनर को चुनता प्लेयर ऑफ द सीरीज

हालांकि, इसके बाद वे फिर से एक नई चोट के शिकार हो गए, जिससे उन्हें रिहैब के लिए लौटना पड़ा। बीसीसीआई ने मयंक की चोट के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह समझा जाता है कि मयंक को बाएं तरफ पीठ के निचले हिस्से में तनाव संबंधी चोट है।

ये हो सकते हैं मयंक यादव का रिप्लेसमेंट

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट इस तरह है कि वह पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव, कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ में से किसी एक गेंदबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम में शामिल कर सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम-

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके।

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, पहली बार इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग