
Royal Challengers Bengaluru (Photo Credit: IANS)
LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2025 का 70वां यानी आखिरी लीग मुकाबला खेला जा रहा है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 13 IPL मैच में 8 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।
ऐसे में अगर टॉप-2 में रहकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालीफायर-1 में पहुंचना है तो उसे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हरहाल में जीत दर्ज करना होगा। दूसरी तरफ, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स भी जीत के साथ सीजन का समापन करना चाहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से जितेश शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व ऋषभ पंत कर रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से टॉस के लिए आए जितेश शर्मा ने कहा, हम पहले फील्डिंग करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है, हम चेज करना चाहेंगे। रजत पाटीदार हमारे इम्पैक्ट प्लेयर हैं। जीतना और शीर्ष-2 में जगह बनाना हमारा लक्ष्य है। टिम डेविड बाहर हो गए है उनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन खेलेंगे, नुवान तुषारा को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने लुंगी एनगिडी की जगह ली है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, हमें पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी से कोई परेशानी नहीं है, हमने अपने पिछले मैच में अपनी क्षमता की झलक दिखाई थी, लेकिन हर मैच सीखने का मौका होता है, आखिरी गेंद फेंके जाने तक हम अपना 100 प्रतिशत देंगे। कुछ बदलाव किए हैं, ब्रीट्ज़के और दिग्वेश राठी की वापसी हुई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग-11): फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, रजत पाटीदार, रसिख सलाम और मनोज भंडागे।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग-11)- मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश राठी, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।
इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- युवराज चौधरी, अर्शिन कुलकर्णी, आकाश सिंह, प्रिंस यादव और रवि बिश्नोई।
Updated on:
27 May 2025 07:33 pm
Published on:
27 May 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
