
मेलबर्न में आज और कल भारी बारिश के आसार, फाइनल मैच धुला तो कौन बनेगा विजेता।
Pakistan vs England Final t20 world cup 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत आज रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है तो इंग्लैंड ने भारत को हराया है। अब सबकी नजर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले खिताबी मुकाबले पर टिकी हैं। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने मेलबर्न में आज रविवार और कल सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस तरह बारिश खेल बिगाड़ सकती है। अब लोगों के जेहन में यही सवाल होगा कि अगर दोनों दिन फाइनल नहीं हो सका तो विजेता कौन बनेगा?
मौसम विभाग ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दिन आज रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मेलबर्न में आज 95 फीसदी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं, 14 नवंबर को 90 फीसदी से ज्यादा बारिश के आसार हैं। बता दें कि आज रविवार को फाइनल में 90 हजार से अधिक दर्शकों के पहुंचने का अनुमान है। अगर बारिश हुई तो क्रिकेट प्रेमियों को काफी निराशा होगी।
बारिश से रद्द हुआ फाइनल तो कौन बनेगा विजेता?
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल अगर बारिश के कारण रद्द होता है और रिजर्ड-डे के दिन भी मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विश्व चैंपियन घोषित किया जाएगा। वहीं, आईसीसी के नियम के मुताबिक, बारिश के खलल के बीच डकवर्थ लुईस नियम के तहत दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर खेलती हैं, तभी डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच का परिणाम का घोषित किया जाता है।
यह भी पढ़े - वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली, पोस्ट में लिखी दिल की बात
इंग्लैंड का पलड़ा भारी
यहां बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 के 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 18 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं तो पाकिस्तान 9 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर सका है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच हुए और दोनों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।
यह भी पढ़े -जडेजा ने रोहित शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, बताया हार के लिए जिम्मेदार
Published on:
13 Nov 2022 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
