31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MI vs CSK : मुंबई का एक और खिलाड़ी हुआ इंजर्ड, अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा डेब्यू का मौका!

IPL 2023 MI vs CSK : आईपीएल के 16वें सीजन के तहत आज मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि इस मैच में मुंबई को पांच बार चैंपियिन बनाने वाले रोहित शर्मा और चेन्‍नई को चार बार चार विजेता बनाने वाले एमएस धोनी के धुरंधर आमने-सामने होंगे।

2 min read
Google source verification
mi-vs-csk-arjun-tendulkar-may-debut-in-ipl-2023-jofra-archer-playing-doubtful.jpg

मुंबई का एक और खिलाड़ी हुआ इंजर्ड, अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा डेब्यू का मौका!

ipl 2023 MI vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के तहत आज मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास का यह 1000वां मुकाबला होगा, जो मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाहें दोनों टीमों के एक-एक स्टार खिलाड़ी पर होंगी, जिनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। कुछ देर पहले ही रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बेन स्टोक्स की एड़ी में दर्द है। इसलिए वह कुछ दिन बाहर रह सकते हैं। जबकि जोफ्रा आर्चर के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में मुंबई की परेशानी बढ़ सकती है, क्‍योंकि जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन पहले ही बाहर हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल येे है कि क्या अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है?

बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर का यह तीसरा सीजन है, लेकिन अब तक उन्‍हें डेब्‍यू करने का मौका नहीं मिल सका है। पिछले दो सीजन में उनके डेब्‍यू को लेकर अटकलें लगती रहीं। पिछले सीजन में कई खिलाड़ियों की इंजरी के बाद भी कप्‍तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को एक मौका नहीं दिया। क्या इस बार जोफ्रा आर्चर के बाहर होने के बाद अर्जुन को मौका दिया जा सकता है?

अर्जुन ने रणजी डेब्‍यू में जड़ा था शतक

उल्‍लेखनीय है कि बीता घरेलू सत्र अर्जुन तेंदुलकर के लिए काफी अच्‍छा गया है। अर्जुन तेंदुलकर ने इस बार ही गोवा की टीम की ओर से रणजी में शानदार डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने डेब्‍यू मैच में ही शतक लगाते हुए चयनकर्ताओं का ध्‍यान अपनी ओर खींचा था। ऐसे में अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उनका आईपीएल डेब्‍यू कराने की मांग जोर पकड़ रही है। अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में भी गेंदबाजी करते हुए जमकर पसीना बहाया है।

यह भी पढ़ें :IPL के 1000वें मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका

आर्चर के खेलने पर संशय बरकरार

वहीं, जोफ्रा आर्चर की बात करें तो वह तेज गेंदबाजी आक्रमण में इस समय मुंबई इंडियंस की एकमात्र ताकत हैं। बुमराह और रिचर्डसन के चोट के कारण बाहर होने के कारण पूरी जिम्मेदारी उन पर ही है। शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी कोहनी पर चोट लग गई थी।

इसकी जानकारी पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने पोस्‍ट के माध्‍यम से दी थी। उनके इस मैच में खेलने पर सस्‍पेंस है। हालांकि बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि आर्चर खेलेंगे या फिर किसी अन्‍य खिलाड़ी को मौका मिलता है।

मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्‍तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, संदीप वारियर , विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, डुआन जानसन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और राघव गोयल।

यह भी पढ़ें : न्‍यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में दर्ज की शानदार जीत, इतिहास रचने से चूका श्रीलंका

Story Loader