29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs AUS 1st T20i: डेब्यूटेंट मिचेल ओवेन ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, ऑस्ट्रेलिया को जिताकर रचा इतिहास

Mitchell Owen Smashed Fifty in Debut: ऑस्‍ट्रेलिया के डेब्यूटेंट मिचेल ओवेन ने पहले ही मैच में वेस्‍टइंडीज के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उनकी पारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत हासिल की।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 21, 2025

Mitchell Owen Smashed Fifty in Debut

Mitchell Owen Smashed Fifty in Debut: डेब्‍यू मैच में अर्धशतक जड़कर बल्‍ला उठाते मिचेल ओवेन। (फोटो सोर्स: x/cricketcomau)

Mitchell Owen Smashed Fifty in Debut: ऑस्‍ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्‍यू करने वाले मिचेल ओवेन विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। उनके अर्धशतक के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने विंडीज के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। जमैका में खेले गए इस मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 189 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेहमान टीम ने सात विकेट के नुकसान पर सात गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौके से ज्‍यादा छक्‍के आए और सबसे ज्‍यादा 6 छक्‍के मिचेल ओवेन के बल्‍ले से आए।

मध्‍यक्रम फेल, 200+ के स्‍कोर से चूकी विंडीज

वेस्‍टइंडीज की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। कप्तान शे होप के 55 रन और रोस्टेन चेज के 60 रनों की बदौलत दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। एक समय पर ऐसा लगा कि कैरेबियाई टीम 200 का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। लेकिन मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज 16 गेंदों पर सिर्फ 7 ही रन जोड़ सके और चार विकेट भी गंवा दिए।

78 पर चार विकेट खो चुका थे कंगारू

वेस्‍टइंडीज के 190 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने पावरप्‍ले में ही दोनों ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क (2) और मिचेल मार्श (24) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद जोश इंग्लिस भी 18 और फिर ग्लेन मैक्सवेल भी 11 रन बनाकर चलते बने। ऑस्‍ट्रेलिया 78 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर बैकफुट पर था।

डेब्‍यू में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियन

इसके बाद कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों पर 51 रन और मिचेल ओवेन ने 27 गेंदों पर 50 रन की पारियां खेलते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की मैच में वापसी कराते हुए सात गेंद पहले जीत दिलाई। इस अर्धशतक के साथ ही मिचेल ओवेन की डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग के उस क्‍लब में एंट्री हो गई है, जिन्‍होंने अपने डेब्‍यू मैच में अर्धशतक जड़ा है। वह ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर बने हैं।