17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

MLC 2025: सिएटल ऑर्कस को महज 60 रन पर ढेर कर, टेक्सास सुपर किंग्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

Texas Super Kings vs Seattle Orcas: MLC 2025 के सातवें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स ने सिएटल ऑर्कस के खिलाफ 93 रन से जीत दर्ज की है। इसी के साथ टेक्सास सुपर किंग्स ने जीत की हैट्रिक लगा दी है।

भारत

lokesh verma

Jun 17, 2025

MLC 2025
MLC 2025: सिएटल ऑर्कस को हराने की खुशी मनाती टेक्सास सुपर किंग्स की टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

Texas Super Kings vs Seattle Orcas: टेक्सास सुपर किंग्स ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) के सातवें मैच में सिएटल ऑर्कस के खिलाफ 93 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। इसी के साथ टेक्सास सुपर किंग्स ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। टेक्सास अपने अगले मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को चुनौती देगी। दोनों ही टीमें लगातार तीन-तीन मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरेंगी। वहीं, लगातार दूसरी हार के बाद सिएटल ऑर्कस अगले मैच में एमआई न्यूयॉर्क का सामना करने जा रही है। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है।

26 के स्‍कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। इस टीम को 22 के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसिस के रूप में पहला झटका लगा। डू प्लेसिस महज सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे (13) भी चलते बने। टीम 26 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। 

मुक्कामल्ला-मिचेल के बीच 48 रन की झाझेदारी

इसके बाद सैतेजा मुक्कामल्ला ने डेरिल मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। मुक्कामल्ला 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिचेल ने 26 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने टेक्सास के खाते में 28 रन जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से जसदीप सिंह और हरमीत सिंह ने सर्वाधिक दो-दो विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W… दिग्वेश राठी ने 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर तोड़ी विपक्षी टीम की कमर

जिया, बर्गर और नूर अहमद ने तीन-तीन शिकार किए

इसके जवाब में सिएटल ऑर्कस की टीम 13.5 ओवरों में सिर्फ 60 रन पर सिमट गई। महज 21 के स्कोर ऑर्कस की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जहां से उसके लिए संभलना मुश्किल हो गया। इस टीम के लिए आरोन जोन्स ने 17, जबकि जसदीप सिंह ने 12 रन बनाए। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से जिया-उल-हक, नांद्रे बर्गर और नूर अहमद ने तीन-तीन शिकार किए।