28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में VIRAT-ROHIT को लेकर क्या होती हैं बातें? विस्फोटक बल्लेबाज ने खोला राज़, देखें वीडियो

पाकिस्तान शाहीन के कप्तान मोहम्मद हारिस का एक वीडियो में खुलासा किया है कि उनके टीम के ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में बात करने पर प्रतिबंध है।

2 min read
Google source verification

Emerging Teams Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 का आयोजन 18 अक्टूबर से ओमान में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत-ए और पाकिस्तान शाहीन टीम के समेत कुल 8 एशियाई देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम का नेतृत्व जहां तिलक वर्मा करेंगे वहीं, पाकिस्तान शाहीन टीम की बागडोर मोहम्मद हारिस के हाथों में होगी। टूर्नामेंट शुरू होने अभी चंद दिन शेष हैं, लेकिन इसको लेकर जो बयान सामने आए हैं, उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, पाकिस्तान शाहीन के कप्तान मोहम्मद हारिस का एक वीडियो में खुलासा किया है कि उनके टीम के ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में बात करने पर प्रतिबंध है। वह दावा कर रहे हैं कि मेरे ड्रेसिंग रूम में यह पहली बार होगा जब भारत को लेकर कोई बातचीत नहीं होगी। इस वीडियो में उन्होंने माना कि टीम के ड्रेसिंग रूम में जब भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बातचीत होती है तो उनके खिलाड़ी दबाव महसूस करते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन से पहले इस दिग्गज के नाम पर मुंबई इंडियंस ने लगाई मुहर

मोहम्मद हारिस ने अपनी टीम की तैयारियों को लेकर कहा कि हमारी तैयारी अच्छी चल रही है। हम केवल भारतीय टीम पर फोकस नहीं कर रहे हैं बल्कि यूएई और ओमान जैसी अन्य टीमों पर भी हमारी नजर है।

भारत-ए टीम में अनुभवी खिलाड़ी

भारतीय टीम का नेतृत्व तिलक वर्मा करेंगे। अब तक चार वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा और राहुल चाहर भी भारत-ए टीम का हिस्सा हैं। टीम में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले आयुष बदौनी , नेहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह और अनुज रावत भी शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी आक्रमण में आर साई किशोर, ऋतिक शौकीन, रसिख सलाम, वैभव अरोड़ा और आकिब खान भी शामिल हैं। 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे निशांत सिंधु भी इस दल में शामिल हैं। वहीं हाल ही में हुए दलीप ट्रॉफी में प्रभावित करने वाले अंशुल काम्बोज को भी दल में जोड़ा गया है।

इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारतीय टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदौनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, अंशुल काम्बोज, ऋतिक शौकीन, आक़िब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर

पाकिस्तान से अपना पहला मैच खेलेगा भारत

भारत 19 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इस ग्रुप में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है। यह पहली बार होगा जब यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके पिछले पांच संस्करण वनडे प्रारूप में खेले गए थे। भारत ने 2013 में इसका प्रथम संस्करण अपने नाम किया था जबकि पिछले दो बार से पाकिस्तान यह ट्रॉफी जीतता आ रहा है। 2023 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था।