
T20 World cup 2022: इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। यह पिछले एक साल में दूसरा टी20 वर्ल्ड कप होगा। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम को पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था और ग्रुप स्टेज में ही आउट हो गई थी। उसके बाद से भारतीय टीम में कई बदलाव आए हैं और उस टीम का अहम हिस्सा रहने वाले तीन गेंदबाज मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को वर्ल्ड कप के बाद कभी फिर से मौका नहीं मिला।
मोहम्मद शमी -
मोहम्मद शमी भारत के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। शमी के पास गति और सटीक लाइन लेंथ है। लेकिन 2021 वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें एक भी बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। एशिया कप 2022 में चोट के चलते मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। इसके बावजूद शमी को मौका नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही विराट कोहली बना देंगे ये रिकॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती -
मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर भारत के युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप टीम में मौका दिया गया था। उन्हें युजवेंद्र चहल के ऊपर चुना गया था। लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे जिसके बाद वो अब तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। वरुण चक्रवर्ती नेशनल स्तर पर मिले मौकों को भुनाने में तो नाकाम रहे ही। आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
यह भी पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इस वजह से न्यूजीलैंड टीम से खत्म किया अपना कॉन्ट्रैक्ट
राहुल चाहर -
पिछले साल राहुल चाहर को दूसरे स्पिनर के तौर पर वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वे कुछ कमाल नहीं दिखा पाये थे। आईपीएल 2022 में भी चहर पूरी तरह शांत रहे। हालांकि बल्ले से उन्होंने कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। इस समय टीम के पास अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवीन्द्र जडेजा, रविचन्द्र अश्विन और रवि बिशनोई हैं। ऐसे में उनकी वापसी नमुमकिन है।
Updated on:
10 Aug 2022 03:43 pm
Published on:
10 Aug 2022 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
