
Mohammed Shami New Car: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों ब्रेक पर हैं। पहले मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। खबर है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले शमी ने एक नई 2 सीटर कार खरीदी है। ये लग्जरी कार जगुआर लैंड रोवर की जगुआर एफ टाइप है, जिसका कलर रेड है। आइये जानते हैं जगुआर एफ टाइप की खासियतें और भारतीय बाजार में कीमत कितनी है?
मोहम्मद शमी की इस 2 सीटर Jaguar F-Type कार की कीमत की बात करें तो इसके एक्स शोरूम प्राइज 99 लाख 98 हजार रुपये हैं। वहीं, अगर रोड टैक्स और इंश्योरेंस आदि तमाम चीजों को जोड़ लें तो इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख तक पहुंच जाती है। शमी ने वर्ल्ड कप के ठीक बाद इसकी डिलिवरी ली है।
कार का नंबर 0011
मोहम्मद शमी ने इस कार नंबर भी खास लिया है। उनकी इस कार का नंबर 0011 है। बता दें कि 11 नंबर मोहम्मद शमी का लकी नंबर है। वह जर्सी भी 11 नंबर की ही पहनते हैं। मुंबई के एक कार शोरूम में पहुंचकर मोहम्मद शमी ने इस कार को खुद रिसीव किया है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद पहली बार पत्नी रितिका ने बयां किया दिल का दर्द
Jaguar F-Type की खासियतें
यहां बता दें कि Jaguar F-Type कार भारत में कुल तीन वेरियंट में आती है। शमी ने Coupe R-Dynamic 2.0 खरीदी है। 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली इस कूप का इंजन 295 बीएचपी पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसको 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस टू सीटर कार में चार एयरबैग दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को झटका दे सकते थे रोहित शर्मा, इस टीम ने दिया कप्तानी का ऑफर
Published on:
17 Dec 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
