
पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया कि टीम से अलग होना उनके लिए बहुत भावनात्मक रहा है। बगैर कोई ट्रॉफी आरसीबी फ्रैंचाइजी के साथ सात सीजन बिताने के बाद सिराज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा। फिलहाल वह जीटी के साथ आईपीएल के 18वें सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। टूर्नामेंट से पहले मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एएनआई के अनुसार, मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया कि 2018 और 2019 में उनके कठिन समय के दौरान उन्हें विराट कोहली का सपोर्ट मिला था। सिराज ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो कोहली का मेरे करियर में बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने 2018 और 2019 में मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझे रिटेन भी किया और उसके बाद मेरा प्रदर्शन और ग्राफ ऊपर चला गया। वह बहुत सहायक रहे हैं। आरसीबी छोड़ना मेरे लिए बहुत भावनात्मक था।
सिराज ने साथ ही कहा कि वह अपने नए साथियों के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल रहे हैं। सिराज को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। अभ्यास मैच में उन्होंने पांच यॉर्कर फेंकी, जिससे संकेत मिलता है कि आगामी सीजन में फैंस के लिए एक शानदार अनुभव होगा। सिराज ने कहा कि मैं उन सभी टीम के साथियों और खासकर गुजरात टाइटंस के साथ प्रशिक्षण करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।
वहीं, सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं चुने जाने को लेकर नाम लिए बगैर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधा है। सिराज ने कहा कि मैंने पिछले साल दुनिया के 10 सबसे तेज गेंदबाजों में पुरानी गेंद से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। मेरा इकॉनमी रेट भी कम है। आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां करते हैं। मैंने नई और पुरानी दोनों गेंदों से अच्छा प्रदर्शन किया है।
Published on:
22 Mar 2025 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
