21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अचानक भारत लौटे मोहम्मद सिराज, जानें क्यों

IND vs WI 1st ODI : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आज पहला वनडे खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले खबर आ रही है कि भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज सीरीज शुरू होने से पहले अचानक भारत लौट आए हैं। वह अचानक क्‍यों लौटे हैं आइये आपको भी बताते हैं।

2 min read
Google source verification
mohammed-siraj-returned-to-india-before-the-start-of-ind-vs-wi-odi-series.jpg

IND vs WI: वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अचानक भारत लौटे मोहम्मद सिराज, जानें क्यों?

IND vs WI 1st ODI : टीम इंडिया वेस्‍टइंटीज के खिलाफ आज 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। वर्ल्‍ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए महत्‍वपूर्ण मानी जा रही इस सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से बारबाडोस में खेला जाएगा। इससे पहले खबर आ रही है कि भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज सीरीज शुरू होने से पहले अचानक भारत लौट आए हैं। वह टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा रहे आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ स्‍वेदश लौटे हैं। सिराज वनडे स्‍क्‍वॉड में शामिल थे। वह अचानक क्‍यों लौटे हैं आइये आपको भी बताते हैं।


बता दें कि स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और उमरान मलि‍क समेत मोहम्‍मद सिराट को वनडे टीम स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया था। उम्‍मीद थी कि मोहम्‍मद शमी को आराम दिए जाने के चलते सिराज टीम के पेस अटैक की अगुवाई करेंगे, लेकिन बीसीसीआई ने अचानक उन्‍हें भी वनडे सीरीज से आराम दे दिया है। हालांकि अभी तक उनकी जगह कौन टीम में शामिल होगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है।

बीसीसीआई ने इसलिए दिया अचानक आराम

बता दें कि वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम को अक्‍टूबर में एशिया कप और सितंबर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोहम्‍मद सिराज का वर्क लोड कम करने के लिए उन्‍हें वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें :वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इस प्‍लेइंग 11 के साथ उतर सकता है भारत

टेस्‍ट सीरीज में झटके 7 विकेट

मोहम्मद सिराज ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट सात विकेट अपने नाम किए थे। उन्‍होंने क्‍वींस पार्क के सपाट विकेट पर पहली पारी में पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया था। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में भी वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेले थे, जिसमें उन्‍होंने पांच विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट