scriptWC2019 विशेष: वर्ल्ड कप में इन टीमों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, इन टीमों का खाता भी नहीं खुला | Most Cricket World Cup match winning teams | Patrika News

WC2019 विशेष: वर्ल्ड कप में इन टीमों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, इन टीमों का खाता भी नहीं खुला

locationनई दिल्लीPublished: Apr 27, 2019 10:12:43 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

1975 से लेकर 2015 तक 11 बार हो चुका है वर्ल्ड कप का आयोजन।
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार जीता वर्ल्ड कप।
वर्ल्ड में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम।

World Cup Special Story

नई दिल्ली। आगामी 30 मई से इंग्लैंड में आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट फैंस में खासी उत्सुकता रहती है। साथ ही वर्ल्ड कप के रोचक रिकॉर्ड्स भी जानने में फैंस की खास रुचि रहती है। चूंकि अब वर्ल्ड कप काफी नजदीक है इसलिए हम हमारे फैंस के लिए वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ रोचक रिकॉर्ड्स यहां पेश कर रहे हैं।

अब तक वर्ष 1975 से लेकर 2015 तक कुल ग्यारह बार वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया टीम ने सर्वाधिक पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) खिताब अपने नाम किया है। साल 1999 से लेकर 2007 तक टीम ने लगातार तीन बार खिताबी जीत हासिल की।

दूसरे नंबर पर भारत (1983 और 2011) और वेस्टइंडीज (1975 और 1979) की टीमें हैं जिन्होंने दो-दो बार वर्ल्ड कप जीता है। वहीं दो टीमें पाकिस्तान (1992) और श्रीलंका (1996) एक-एक बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं दुर्भाग्य की बात है कि क्रिकेट का जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड ने अब तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

अब तक ग्यारह वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों ने भाग लिया है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। कंगारुओं ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 84 मैच खेले हैं। वहीं इन बीस में से चार टीमें (बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका, नामीबिया और स्कॉटलैंड) ऐसी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीता है।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्डः

क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने 1975 से लेकर 2015 तक वर्ल्ड कप में कुल 84 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 62 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं टीम को 20 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा।

इस सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम है। टीम भले ही अब तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हो लेकिन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टीम दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 79 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम 48 जीतने में कामयाब रही वहीं 30 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। भारतीय टीम अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है। टीम ने पहली बार 1983 कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। दूसरी बार भारतीय टीम ने यह गौरव साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हासिल किया था। वैसे भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मैचों के प्रदर्शन की बात की जाए तो टीम ने अब तक कुल 75 मैच खेले हैं। जिनमें से टीम ने 46 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 27 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है।

वर्ल्ड कप मैचों में सभी 20 टीमों का प्रदर्शनः

वर्ल्ड कप टीमेंकुल मैचजीतहारसाल
ऑस्ट्रेलिया8462201975-2015
न्यूजीलैंड7948301975-2015
भारत7546271975-2015
इंग्लैंड7241291975-2015
वेस्टइंडीज7141291975-2015
पाकिस्तान7140291975-2015
साउथ अफ्रीका5535181992-2015
श्रीलंका7335351975-2015
बांग्लादेश3211201999-2005
जिम्बाब्वे5711421983-2015
आयरलैंड217132007-2015
केन्या296221996-2011
कनाडा182161979-2011
नीदरलैंड्स202181996-2001
अफगानिस्तान6152015-2015
यूएई111101996-2015
बरमूडा3032007-2007
ईस्ट अफ्रीका3031975-1975
नामीबिया6062003-2003
स्कॉटलैंड140141999-2015
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो