3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पंड्या बोले- दर्शकों की हूटिंग से बुरा लगता था, लेकिन मैंने सोच लिया था कि…

आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम 14 में से चार मैच जीतकर 10वें नंबर पर रही थी। नए कप्‍तान हार्दिक का निजी प्रदर्शन संतोषजनक था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में तनाव के कारण टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस पर हार्दिक ने कहा, मैंने लगातार संघर्ष करना जारी रखा और हार नहीं मानी। एक दिन चीजें जरूर बदलेंगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 22, 2025

Hardik Pandya

Hardik Pandya

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल का पिछला सीजन एक बुरे सपने की तरह रहा था। गुजरात टाइटंस छोड़कर वह मुंबई इंडियंस टीम में वापस लौटे थे। हार्दिक को रोहित शर्मा के स्थान पर टीम का कप्तान बनाया गया, जो प्रशंसकों को रास नहीं आया। घरेलू मैदान वानखेड़े में जब-जब मुंबई इंडियंस टीम खेलने के लिए उतरती, दर्शक हार्दिक पंड्या की हूटिंग करते थे। हार्दिक ने माना कि यह एक मुश्किल दौर था, लेकिन उन्होंने भी सोच लिया था कि हार नहीं माननी है।

मुझे युद्ध के मैदान पर डटे रहना था

हार्दिक ने कहा, वो साल ऐसा था, जब मुझे लंबे समय तक डटे रहना था और युद्ध के मैदान को नहीं छोड़ना था। मैं अपने आसपास चल ही चीजों को महसूस कर रहा था और मुझे एहसास हुआ कि क्रिकेट मेरा सबसे अच्छा दोस्त होगा और वो मुझे इन कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने में मेरी मदद करेगा।
लगातार संघर्ष करना जारी रखा।

मैं जानता था कि...

आईपीएल 2024 में हार्दिक का निजी प्रदर्शन तो संतोषजनक रहा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में तनाव के कारण मुंबई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। हार्दिक ने कहा, मैंने लगातार संघर्ष करना जारी रखा और हार नहीं मानी। मैं जानता था कि यदि मैं अपने लिए ईमानदार हूं, मैं कड़ी मेहनत करूंगा तो एक न एक दिन चीजें जरूर बदलेंगी और ऐसा ही हुआ।

अगले छह महीने में सबकुछ बदल गया

आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद जैसे सबकुछ बदल गया। भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीता और टूर्नामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। हार्दिक ने कहा, मेरा मानना है कि चीजें अचानक 360 डिग्री से बदल गई। मेरी मेहनत रंग ले लाई। मैं जानता था कि चीजें बदलेंगी, लेकिन कब ये नहीं पता था। ये स्क्रिप्ट ईश्वर ने लिखी थी।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 के प्लेऑफ में ये टीमें बनाएंगी जगह? सहवाग और गिलक्रिस्ट ने की यह भविष्यवाणी

प्रशंसकों से की खास अपील, प्लीज मेरे लिए चियर करना

आईपीएल 2025 में हार्दिक पंड्या एक बार फिर मुंबई इंडियंस की कमान संभालने के लिए जा रहे हैं। इससे पहले हार्दिक ने प्रशंसकों से खास अपील करते हुए कहा कि इस बार जब वह मैदान पर उतरें तो उनके चियर करना। हार्दिक ने कहा, जब मैं टॉस करने जाऊं, बल्लेबाजी करने के लिए जाऊं या छक्का मारूं तो मुझे चीयर करना। मैं वानखेड़े स्टेडियम में अपनी टीम के अलावा किसी और टीम का रंग नहीं देखना चाहता। मैं आप लोगों से ये उम्मीद करता हूं।

2020 के बाद टीम को चैंपियन बनाने की चुनौती

हार्दिक के लिए इस सीजन भी चुनौती आसान नहीं है। मुंबई टीम की टीम पिछले सीजन 14 मैचों में सिर्फ चार मुकाबले जीत सकी थी और तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी। वही, टीम ने आखिरी बार 2020 में खिताब जीता था। ऐसे में दूसरे सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर रहे हार्दिक पर उम्मीदों का काफी भार होगा।

पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ंत

मुंबई इंडियंस इस सीजन अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार को उसके घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। हालांकि इस मैच में हार्दिक नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनके ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे।