
MI vs CSK Head to Head Record: आईपीएल 2025 अब लीग चरण के आधे मुकाबलों के बाद रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। अब यहां से हर टीम के लिए हर एक मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। इस सीजन का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इन दोनों के बीच ये इस सीजन की दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले इन दोनों का आमना-सामना चेन्नई में हुआ था, तब सीएसके ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में मुंबई अपने घर में उस हार का बदला चुकता करना चाहेगी। इस मैच से पहले एक नजर डालते हैं इन दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर-
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इन दोनों का आमना-सामना कुल 38 बार हुआ है। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 मुकाबले अपने नाम किए है। इस तरह अभी तक मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, सत्यनारायण राजू और विग्नेश पुथुर।
शेक रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, दीपक हुडा, डेवोन कॉनवे, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, आंद्रे सिद्धार्थ सी और वंश बेदी।
Published on:
19 Apr 2025 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
