31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Irani Cup से ठीक पहले मुंबई को बड़ा झटका, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

Irani Cup में शेष भारत से मुकाबले से ठीक पहले मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है। मुंबई के स्‍टार युवा बल्‍लेबाज मुशीर खान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्‍हें फ्रैक्चर हुआ, जिसके चलते वह ईरानी कप से बाहर हो गए।

2 min read
Google source verification

Musheer Khan

Irani Cup से ठीक पहले मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है। मुंबई के स्‍टार युवा बल्‍लेबाज मुशीर खान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ जाते समय वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और उन्‍हें फ्रैक्चर हो गया। मुशीर अपने पिता के साथ कानपुर से लखनऊ जा रहे थे, तभी ये सड़क हादसा हुआ है, जिसके चलते वह शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप से बाहर हो गए। फिलहाल उनकी चोट को लेकर अधिक जानकारी मिलने का इंतजार है, लेकिन यह निश्चित रूप से खिलाड़ी और टीम दोनों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

एक अक्‍टूबर को खेला जाना है मुकाबला

दरअसल, ईरानी कप के तहत मुंबई और शेष भारत के बीच मुकाबला एक अक्‍टूबर को लखनऊ में खेला जाना है, जिसमें मुशीर खान अपने भाई सरफराज खान के साथ ईरानी कप के लिए शेष भारत से भिड़ने वाली मुंबई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। युवा बल्लेबाज मुशीर अपने पिता नौशान खान के साथ इसी मैच को खेलने के लिए लखनऊ जा रहे थे, तभी ये सड़क दुर्घटना हो गई।

टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे मुशीर

सूत्र के हवाले से टीओआई की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि मुशीर खान ईरानी कप के लिए मुंबई टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे। वह शायद अपने पैतृक स्थान आजमगढ़ से अपने पिता के साथ लखनऊ जा रहे थे। उसी दौरान ये सड़क दुर्घटना हो गई, जिसके बाद वह ईरानी कप से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट में दूसरे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट, जानें हर घंटे के मौसम का हाल

डेब्‍यू मैच में खेली थी शानदार 181 रन की पारी 

बता दें कि युवा बल्‍लेबाज मुशीर खान पिछले सीजन से ही घरेलू क्रिकेट में टॉप ऑर्डर पर खेल रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्‍यू मैच में ही उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ 181 रनों की शानदार पारी खेली थी। मुशीर अगर फिट होते है तो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए चुने जाने की संभावना है।