26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया में जाकर टी20 सीरीज खेलेगी नेपाल, 3 अन्य टीमों को देगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स

नेपाल की क्रिकेट टीम अगस्त में ऑस्ट्रेलिया जाकर टॉप एंड टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी! यह सीरीज 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा है। नेपाल के अलावा तीन अन्य अंतर्राष्ट्रीय टीमें भी इस सीरीज में खेलेंगी, जिनका ऐलान जल्द होगा।

2 min read
Google source verification
Nepal Cricket Team (Photo-IANS)

Nepal Cricket Team (Photo-IANS)

नेपाल की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के डारविन में 14 से 24 अगस्त के बीच होने वाली टॉप एंड टी20 सीरीज में भाग लेगी। वह चार में से एक अंतर्राष्ट्रीय टीम होगी। नेपाल के लिए ये सीरीज 2026 टी20 विश्व कप में जगह बनाने की तैयारी के तौर पर बड़ी भूमिका अदा कर सकती है। 2026 टी20 विश्व कप में अभी भी तीन स्थान खाली हैं, ये विश्व कप अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालिफायर्स अक्टूबर में ओमान में आयोजित किया जाएगा, जिसके जरिए नेपाल के पास विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका होगा।

नेपाल अगस्त की शुरुआत में डारविन पहुंच जाएगी, जहां उन्हें कम से कम छह टी20 मुकाबले खेलने हैं। ये सभी मैच कैजली एरेना के टीIO स्टेडियम में खेले जाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल (सीएएन) के सचिव पारस खड़का ने कहा, "टॉप एंड सीरीज में शिरकत करते हुए हम काफी उत्साहित हैं। इससे हमें खुद को प्रतिस्पर्धी माहौल में तैयार करने के लिए बड़ी मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य इस सीरीज के जरिए खुद को इस तरह तैयार करने पर है ताकि 2026 टी20 विश्व कप के लिए हमें क्वालिफाई करने में मदद मिल सके।"

खड़का ने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में एक क्वालिटी विपक्षी टीम के खिलाफ खेलते हुए हमारे खिलाड़ियों को जरूरी एक्सपोजर मिलेगा। जिससे वह खेल को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और एक पेशेवर क्रिकेटर बन सकेंगे।" नेपाल ने अपने साथ इसी साल मार्च में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को भी जोड़ा है। लॉ नेपाल के प्रमुख कोच हैं और उनके ही नेतृत्व में हाल ही में नेपाल ने ग्लासगो में नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के साथ खेली गई टी20 ट्राई सीरीज में दूसरा स्थान हासिल किया था।

जल्द होगी अन्य 3 टीमों का ऐलान

डारविन में टी20 सीरीज के बाद नेपाल को पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ बायलैट्रल सीरीज खेलने के लिए शारजाह जाना है। नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच ये ऐतिहासिक सीरीज सितंबर के अंत में खेली जाएगी। नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के सीईओ गेविन डॉवे ने कहा, "हम नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय टीम का नॉर्दर्न टेरिटरी में स्वागत करने के लिए बेताब हैं। नेपाल में क्रिकेट को लेकर दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लिहाजा हमें उम्मीद है कि नेपालवासियों की निगाहें हमारे नॉर्दर्न टेरिटरी पर रहेगी और हमें खुशी है कि हम नेपाल क्रिकेट के बढ़ते सफर में योगदान दे रहे हैं।" टॉप एंड सीरीज़ के बचे हुए प्रतिभागियों और पूरे कार्यक्रम की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ‘करत दिल के कतल बाड़ू…’, लंदन के टैक्सी में बैठकर ईशान किशन ने भोजपुरी गानें पर किया डांस, तेजी से वायरल हो रही वीडियो