10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को सौंप दी टीम की कप्तानी

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के स्‍टार बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने मंगलवार को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसको 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने एमएलसी 2025 के लिए उन्‍हें टीम की कमान सौंप दी है।

भारत

lokesh verma

Jun 11, 2025

Nicholas Pooran
Nicholas Pooran (Pic: IANS)

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के स्‍टार बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की आयु में 10 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। जबकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके संन्‍यास को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उन्‍हें मुंबई इंडियंस न्‍यूयॉर्क फ्रेंचाइजी ने एमएलसी 2025 के लिए टीम की कमान सौंप दी है। माना जा रहा है कि अब पूरन सिर्फ लीग क्रिकेट ही खेलेंगे।

लीग क्रिकेट के चलते अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा!

निकोलस पूरन के राष्‍ट्रीय टीम से मोहभंग होने की वजह लीग क्रिकेट में ज्‍यादा पैसे को माना जा रहा है। अगर वह अगले 10 साल लगातार वेस्‍टइंडीज की टीम के लिए खेलते तो 2 करोड़ प्रति वर्ष के हिसाब से 20 करोड़ ही कमा पाते। जबकि हाल में खत्‍म हुए आईपीएल 2025 में दो महीने खेलकर ही उन्‍होंने 21 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरन ने लीग क्रिकेट के चलते ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। 

निकोलस पूरन का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर

निकोलस पूरन ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्‍यू किया था। इसके बाद तीन साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया। फिर मई 2022 में विंडीज का व्हाइट-बॉल कप्तान बनाया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप की हार के बाद उन्‍होंने कप्तानी छोड़ दी थी। उन्‍होंने 61 टी20 और 106 वनडे अंतरराष्‍ट्रीय में 4000 से अधिक रन बनाए।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तबाही मचाते हुए T20i में बना डाला अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

एमएलसी 2025 के लिए एमआई न्‍यूयॉर्क टीम

निकोलस पूरन कप्‍तान, क्विंटन डिकॉक, माइकल ब्रेसवेल, किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्‍ट, राशिद खान, मोनांक पटेल, नोस्‍तुष केंजीगे, हीथ रिचार्ड, एहसान आदिल, सन्‍नी पटेल, रुशिल उगारकर, जॉर्ज लिंडे, नवीन उल हक, अजमतुल्‍लाह उमरजई, कुंवरजीत सिंह, शरद लुंबा, अग्नि चोपड़ा और तेजिंदर सिंह।