आईपीएल नीलामी इस खिलाड़ी को 16 करोड़ में खरीदकर लखनऊ ने की सबसे बड़ी गलती, पूर्व दिग्गज का दावा
नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2022 03:50:02 pm
IPL Auction 2023 : पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर का दावा है कि इस बार आईपीएल नीलामी में निकोलस पूरन को उनके प्रदर्शन के हिसाब से कहीं ज्यादा रकम मिल गई है। जबकि पिछले सीजन में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक सीजन खिलाकर रिलीज कर दिया था।


आईपीएल नीलामी इस खिलाड़ी को 16 करोड़ में खरीदकर लखनऊ ने की सबसे बड़ी गलती, पूर्व दिग्गज का दावा।
IPL Auction 2023 : आईपीएल नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों पर पैसा पानी की तरह बहाया है। कुछ विदेशी खिलाड़ियों पर भारी भरकर राशि खर्च की गई है तो कुछ को उनके बेस प्राइज पर ही खरीदा गया है। आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी खुलकर खर्य किया है। लखनऊ ने कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर भी खूब धन बरसाया है। लखनऊ ने पूरन को 16 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है। इस तरह निकोलस पूरन आईपीएल इतिहास में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे कैरेबियाई खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि उनका का बल्ला आईपीएल में कम ही चला है।