4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NZ vs BAN: रचिन रविंद्र ने नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, एक ही मैच में टूटे इतने कीर्तिमान

NZ vs BAN Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्‍यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र के शतक की बदौलत बांग्‍लादेश को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रचिन ने इस शतक के साथ एक ऐसा नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है, जो आज तक दुनिया का कोई बल्‍लेबाज नहीं बना सका।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 25, 2025

NZ vs BAN Match Highlights

Rachin Ravindra

New Zealand vs Bangladesh Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला सोमवार को न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच खेला गया। अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्‍तान को हराने वाली कीवी टीम ने बांग्‍लादेश को पांच विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। वहीं, बांग्‍लादेश की टीम लगातार दूसरी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेलते हुए नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही इस मुकाबले में 10 बड़े कीर्तिमान बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर-

वनडे वर्ल्‍ड कप और सीटी डेब्‍यू में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

रचिन रविंद्र का ये चैंपियंस ट्रॉफी डेब्‍यू मैच था और आईसीसी टूर्नामेंट के इस अपने पहले ही मैच में उन्‍होंने शतक जड़ दिया। इससे पहले भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के डेब्‍यू मैच में उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। क्रिकेट के इतिहास में वनडे विश्‍व कप के डेब्यू और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में सेंचुरी जड़ने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

2025 में न्यूजीलैंड की वनडे जीत में POTM

मैट हेनरी
राचिन रविंद्र
ग्लेन फिलिप्स
केन विलियमसन
विल ओ'रूर्के
टॉम लैथम
माइकल ब्रेसवेल
(सात जीत में सात अलग-अलग खिलाड़ी।)

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए शतक

145* - नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
118* - टॉम लैथम बनाम पाक, कराची, 2025
112 - रचिन रविंद्र बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025
107 - विल यंग बनाम पाक, कराची, 2025
102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

163 - नाथन एस्टल और स्कॉट स्टायरिस बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
136* - नाथन एस्टल और क्रेग मैकमिलन बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
135 - नाथन एस्टल और रोजर टूसे बनाम पाक, नैरोबी, 2000
129 - टॉम लैथम और रचिन रविंद्र बनाम बांग्‍लादेश, रावलपिंडी, 2025

पाकिस्तान में लगातार सबसे ज़्यादा जीत दर्ज करने वाली मेहमान टीमें

7 - भारत (2006-2008)
6 - श्रीलंका (1995-1997)
6* - न्यूज़ीलैंड (2023-2025)

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को बड़ा झटका, एक मैच खेलकर ही टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

आईसीसी वनडे इवेंट में न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा शतक

4 - रचिन रवींद्र (11 पारी)
3 - केन विलियमसन (34 पारी)
3 - नाथन एस्टल (35 पारी)

न्‍यूजीलैंड के लिए वनडे में 100+ स्‍ट्राइक रेट (न्यूनतम 1000 रन)

111.66 - ल्यूक रोंची
109.61 - रचिन रवींद्र
108.72 - कोरी एंडरसन
104.69 - कॉलिन मुनरो

न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे तेज़ 1000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)

22 - डेवोन कॉनवे
24 - ग्लेन टर्नर
24 - डेरिल मिशेल
25 - एंड्रयू जोन्स
26 - रचिन रवींद्र
28 - विल यंग

40 से ज़्यादा रन चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 7 या उससे नीचे

3 - डैनियल विटोरी
2 - एल्टन चिगुंबुरा
2 - जैकर अली

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के स्पिनर द्वारा सबसे ज़्यादा डॉट्स

53 - 3/14 (10) - डेनियल विटोरी बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
43 - 0/23(10) - डेनियल विटोरी बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2013
43 - 4/26(10) - माइकल ब्रेसवेल बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025
42 - 1/38(10) - माइकल ब्रेसवेल बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025