31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदकर लगाई रेकॉर्ड्स की झड़ी, 10 बड़े कीर्तिमान धवस्त

वर्ल्ड कप 2023 अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्‍तान की इस ऐतिहासिक जीत के साथ 10 बड़े रेकॉर्ड्स भी बने हैं।

2 min read
Google source verification
afganistan-beat-pakistan.jpg

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदकर लगाई रेकॉर्ड्स की झड़ी, 10 बड़े कीर्तिमान धवस्त।

वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच चेपॉक में खेला गया। वर्ल्‍ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए इस बार पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया। इससे पहले अफगानिस्‍तान की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था। अब अफगानियों ने वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज पाकिस्तान को धोया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने 10 बड़े रेकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।



अफगानिस्तान और अफगानिस्‍तान के बीच इससे पहले सात मैच खेले गए थे और सभी में पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को हराया था। वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को चेपॉक में अफगानिस्‍तान ने वनडे में पहली बार पाकिस्तान को हराया है। अफगानिस्तान ने इस रेकॉर्ड को अब 1-7 कर दिया है।



अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में पहली बार तीन 50 प्‍लस रनों की साझेदारियां की हैं। इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज के बीच पहली पार्टनरशिप पहले विकेट के लिए 130 (128 गेंद) रनों की हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह और इब्राहिम जादरान के बीच 60 (74 गेंद) रन की साझेदारी हुई तो तीसरे विकेट के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह के बीच नाबाद 96* (93) रनों की साझेदारी हुई।



वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 14 बार 275 रनों से अधिक का लक्ष्‍य रखा है, जिसमें वह 13 बार जीता है। अफगानिस्‍तान के खिलाफ पहली बार वह 282 के स्‍कोर का बचाव नहीं कर सका।



1. स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया, डुनेडिन, 2015
2. इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, दिल्ली, 2023
3. पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, चेन्नई, 2023



288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019

286 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023

284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023



283 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023

274 बनाम यूएई, आईसीसीए दुबई, 2014

269 बनाम श्रीलंका, हंबनटोटा, 2023



अफगानिस्तान 283 रन, चेन्नई, 2023

भारत 274 रन, सेंचुरियन, 2003

वेस्ट इंडीज 267 रन, बर्मिंघम, 1975



60.0 ओवर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, लीड्स, 2019

59.0 ओवर - आईएनडी बनाम आईआरई, बेंगलुरु, 2011

59.0 ओवर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023



404 रन - रहमत शाह

365 रन - हशमतुल्लाह शाहिदी

360 रन - नजीबुल्लाह जादरान



96 रन - समीउल्लाह शिनवारी बनाम एससीओ, डुनेडिन, 2015

87 रन - इब्राहिम जादरान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023

86 रन - इकराम अलीखिल बनाम वेस्ट इंडीज, लीड्स, 2019

80 रन - हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत, दिल्ली, 2023

80 रन - रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023