27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs BAN 1st Test: जिस पिच पर बाबर से नहीं बना 1 भी रन, वहीं रिजवान ने खेल डाली 171 रनों की पारी, शकील ने भी ठोका सैकड़ा

Pakistan vs Bangladesh 1st Test: रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है, जिसमें रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए।

2 min read
Google source verification
Mohammad Rizwan

PAK vs BAN 1st Test Day 2 Highlights: रावलपिंडी में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बांग्लादेशी गेंदबाज दो दिन की गेंदबाजी के बावजूद आउट नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी है। मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान नाबाद 171 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। साउद शकील ने भी 141 रन की पारी खेली और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 240 रन की साझेदारी निभाई। ये दोनों बल्लेबाजों ने उन्हीं गेंदबाजों का सामना किया और उसी पिच पर खेले, जिसपर बाबर से एक रन भी नहीं बना।

बाबर से नहीं बना था एक भी रन

रावलपिंडी की पिच शुरुआत में तेंज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई लेकिन बाद में यह पूरी तरह से सपाट हो गई और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो गया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 113 ओवर बल्लेबाजी की और 448 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 2-2 विकेट चटकाए, जो खेल के पहले दिन हासिल हुए। खेल के दूसरे दिन यह दोनों गेंदबाज भी मोहम्मद रिजवान को आउट नहीं कर सके और उन्होंने पहले शतक पूरा किया फिर 150 के पार किया और अंत में पारी घोषित होने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे।

सैम आयूब ने भी ठोका शतक

इस मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से सैम आयूब ने अर्धशतकीय पारी खेली तो खेल के दूसरे दिन सिर्फ दो विकेट गिरे। आगा सलमान को शाकिब अल हसन ने आउट किया को मेहदी हसन मिराज ने साउद शकील को शतकीय पारी खेलने के बाद चलता किया। आखिर में शाहीन अफरीदी भी मोहम्मद रिजवान के साथ नाबाद लौटे, जिन्होंने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 29 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 2 चौका शामिल था

ये भी पढ़ें: अच्छा पैसा मिलेगा तो राहुल द्रविड़ इस फिल्म में करेंगे एक्टिंग!