3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs BAN Live Streaming: पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में होगा सूपड़ा साफ या जीत के साथ खत्म करेंगे अभियान? जानें कब और कहां देखें लाइव

PAK vs BAN Live Streaming in India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली दोनों टीमें (पाकिस्तान और बांग्लादेश) गुरुवार को रावलपिंडी में आमने सामने होंगी। जानें इस मुकाबले को भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

Pakistan vs Bangladesh Live Streaming: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। पाकिस्तान को अब तक न्यूजीलैंड और भारत ने शिकस्त दी है को बांग्लादेश को भी इन्हीं दोनों टीमों ने मात दी है, जिससे दोनों टीमें अंतिम 4 की रेस से बाहर हो गई हैं। हालांकि मेजबान टीम आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर अच्छे नोट पर टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेगी तो बांग्लादेश भी खाली हाथ वापस जानने से बचने की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला सेमीफाइनल के लिए तो खास नहीं है लेकिन फिर भी फैंस देखना चाहेंगे कि क्या पाकिस्तान का उसके घर में सूपड़ा साफ होगा?

PAK vs BAN मैच कब से खेला जाएगा?

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबल में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।

PAK vs BAN मैच कहां से खेला जाएगा?

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें मुकाबल में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

PAK vs BAN मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें?

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर देख सकते हैं।

PAK vs BAN Live Streaming कहां देखें?

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच के मुकाबले को जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमदबेंच कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और उस्मान खान।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश

तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, परवेज हुसैन एमोन और सौम्य सरकार।

ये भी पढ़ें: ग्रुप B के सेमीफाइनल की रेस हुई रोमांचक, जानें किस टीम का दांव सबसे ज्यादा मजबूत