
PAK vs NZ Live Streaming Details in India: ट्राई सीरीज 2025 का पहला मुकाबला आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस ट्राई सीरीज में भाग ले रही तीनों टीमों के लिए सभी मुकाबले अहम होने वाले हैं, जहां पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। भारत में भी इस सीरीज के सभी मैचों का सीधा प्रसारण होगा। पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। चलिए जानते हैं भारत में इस मैच को कब से और कहां देखा जा सकता है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच आज यानी 8 फरवरी 2025 को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां 27 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेले जाने वाले ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर देखा जा सकता है। पहले मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर देखा जा सकता है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले को सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।
Updated on:
08 Feb 2025 12:48 pm
Published on:
08 Feb 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
