6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान दौरे से पहले न्यूजीलैंड को दोहरा झटका, 2 स्टार खिलाड़ी चोट के चलते हुए बाहर

PAK vs NZ: न्‍यूजीलैंड की टीम को पाकिस्‍तान दौरे से ठीक पहले दोहरा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिन एलन चोट के कारण इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
pak_vs_nz.jpg

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। न्‍यूजीलैंड की टीम को पाकिस्‍तान रवाना होने से ठीक पहले दोहरा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिन एलन चोट के कारण इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अभ्‍यास के दौरान एलन को पीठ में तो मिल्ने को टखने में चोट लगी है। इन चोटिल खिलाड़ियों की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और अनकैप्ड ऑलराउंडर जैक फॉल्क्स को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में बुलाया गया है।


न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से बयान जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि एडम मिल्‍ने और फिन एलन चोट के कारण रावलपिंडी में अगले सप्ताह शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में भाग नहीं ले पाएंगे। वह न्‍यूजीलैंड के लिए कब तक मैदान पर वापसी करेंगे, इसको लेकर आने वाले कुछ हफ्तों में अपडेट जारी किया जाएगा।

फॉल्क्स गेंद और बल्‍ले दोनों से प्रभावी

एडम मिल्ने की जगह टीम में शामिल किए गए 21 वर्षीय फॉल्क्स ने 2023-24 सुपर स्मैश सीजन में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए 16.28 के प्रभावशाली औसत से 14 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इसके साथ उन्होंने 150 की स्ट्राइक-रेट के साथ शानदार बल्लेबाजी भी की थी। वहीं, दूसरे रिप्‍लेसमेंट ब्लंडेल अब तक सात टी20 मैच खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ के खिलाफ आज बड़े बदलावों के साथ उतरेगी दिल्‍ली, कुछ ऐसी होगी प्‍लेइंग 11

18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा पहला टी20

न्‍यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हमारा सहयोगी स्टाफ और मेडिकल टीम अगले कुछ हफ्तों तक दोनों खिलाड़ियों के इलाज और उसके बाद क्रिकेट में वापसी की योजना को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ऑकलैंड से पाकिस्तान के लिए रवाना होगी और 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें :T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? सामने आई ये रिपोर्ट