PAK vs NZ T20 World Cup Semi Final : पाकिस्तान का पलड़ा भारी तो न्यूजीलैंड भी मजबूत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2022 10:18:34 am
PAK vs NZ Semi Final : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के तहत आज बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने इस वर्ल्ड कप में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही तो पाकिस्तान ने किस्मत के बूते सेमीफाइनल में पहुंच सकी है। लेकिन, इसके बावजूद पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिख रहा है।


पाकिस्तान का पलड़ा भारी तो न्यूजीलैंड भी मजबूत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड।
PAK vs NZ T20 World Cup Semi Final : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज बुधवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन कर अपने ग्रुप में शीर्ष पर जगह बनाई है तो पाकिस्तान किस्मत के दम पर अंतिम चार में स्थान पा सका है। हालांकि विश्व कप के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के साथ विश्व कप में खेले गए पिछले 6 मैचों में से चार बार जीत चुका है। इस मैच में जहां पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं तो कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से कमाल दिखा सकते हैं। आइये मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर।