7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पाकिस्तान 7वें स्थान पर खिसका, अब फाइनल में पहुंचना नामुमकिन

World Test Championship : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी घर में 3-0 टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रच दिया है। इस हार के बाद पाकिस्तान को अगले साल होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के क्लीन स्वीप से पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गया है। अब पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना नामुमकिन सा है।

2 min read
Google source verification
pakistan-on-7th-spot-in-world-test-championship-rankings-after-test-series-loss-to-england.jpg

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पाकिस्तान 7वें स्थान पर खिसका।

World Test Championship : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से करारी हार के बाद पाकिस्तान की अगले साल होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के क्लीन स्वीप करने से पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर खिसक गया। अब पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना नामुमकिन सा है। इंग्लैंड ने अंतिम तीसरे और अंतिम टेस्ट में आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की। यह पहली बार था, जब पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से व्हाइट वॉश किया गया। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज जीतने की जरूरत थी।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की सूची में अपना 5वां स्थान बरकरार रखा है। जबकि पाकिस्तान सातवें स्थान पर खिसक गया। यदि पाकिस्तान इस सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अपने अंतिम दो टेस्ट मैच जीत जाती है तो भी जीत प्रतिशत 47.62 के उच्च स्तर के साथ अपने सफर को समाप्त कर सकते हैं। यह पाकिस्तान के लिए सात अन्य टीमों के सामने अंतिम तालिका में दूसरे स्थान का दावा करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा। ऐसे में पाकिस्तान अन्य टीमों की हार जीत पर निर्भर करेगा।

किस्मत पर निर्भर पाकिस्तान

वैसे तो पाकिस्तान का अंतिम दो में पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा है, लेकिन किस्मत का साथ मिला तो उसके लिए चांस भी बन सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और फिर अगले साल भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की जीत की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही पाकिस्तान चाहेगा कि बांग्लादेश उन पर एक एहसान करे और मीरपुर में चल रही टेस्ट श्रृंखला में भारत को हराकर भारी उलटफेर करे।

यह भी पढ़े - धोनी की सीएसके इस दिग्गज ऑलराउंडर को खरीदने के लिए लगाएगी सबसे ऊंची बोली

भारत की स्थिति मजबूत

बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ताजा प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच से पहले श्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर थी तो दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका के अनुसार अब भारतीय टीम ने 13 मैच में से 7 जीतकर 87 अंक जोड़े हैं।

भारतीय टीम का जीत प्रतिशत अब 55.77 फीसदी हो गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से हारकर दक्षिण अफ्रीका 54.54 प्रतिशत जीत के अंकों के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 76.92 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है।

यह भी पढ़े - दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुए ये दो दिग्गज