15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर बनता ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगर नहीं होता क्रिकेटर, कहा- हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं

Sajid Khan: मई 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से साजिद खान पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने तब से पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में 3.42 की इकॉनमी से कुल 59 विकेट चटकाए हैं।

2 min read
Google source verification
Pakistan spinner Sajid Khan

Sajid Khan: क्रिकेट नहीं खेलते तो गैंगस्टर होते.. यह कहकर पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। उन्होंने स्थानीय न्यूज चैनल से एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान 31 वर्षीय पाकिस्तान क्रिकेटर से पूछा गया था कि वह क्रिकेटर नहीं होते तो उनका पेशा क्या होता? साजिद खान के गैंगस्टर वाले बयान पर होस्ट भी अपनी हंसी नहीं रोक सका और कहा कि आप ऐसा व्यक्तित्व लेकर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेगा यह तेज गेंदबाज

इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि 2024 में रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों को डराया था। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैंने तो किसी को नहीं डराया, आप लोग ही कहते हो डराया है। अल्लाह ने ऐसी शक्ल दी है कि हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं।

पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर

मई 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से साजिद खान पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने तब से पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में 3.42 की इकॉनमी से कुल 59 विकेट चटकाए हैं। वैसे साजिद खान की पहचान उनकी मूंछे हैं और वह विकेट चटकाने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के बीच जाने जाते हैं।

उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट सीरीज जनवरी 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने कुल 15 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

यह भी पढ़ें- CSK vs DC: धोनी बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, दिल्ली के खिलाफ ऋतुराज के खेलने पर संशय

विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी

स्थानीय न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान साजिद खान ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम को उन्होंने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। इस दौरान वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ करना भी नहीं भूले। उन्होंने विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी बताया।